यंगवार्ता न्यूज़ - नाहन 21-12-2024
जिला सिरमौर के औद्योगिक नगरी कलां स्थित स्नेह पब्लिक स्कूल का वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह धरोहर स्कूल परिसर में आयोजित किया गया। इस अवसर पर हिमाचल तारपीन उद्योग के निदेशक जी के महेश्वरी ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की। इस अवसर पर उन्होंने मेधावी छात्रों को पुरस्कार भी वितरित किए। स्नेह पब्लिक स्कूल के वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह धरोहर में मिनी भारत की झलक नजर आई। वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह में स्कूल के छात्र-छात्राओं ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये।
जिसकी शुरुआत गणेश वंदना से की गई। कार्यक्रम में भरतनाट्यम , माता-पिता को समर्पित प्रदर्शन , कथक नृत्य , लावणी नृत्य , दक्षिण भारतीय नृत्य , राजस्थानी नृत्य , असम का बिहू , कश्मीर की झलक के साथ-साथ गुजरात का डांडिया और पंजाब का भांगड़ा भी छात्रों ने प्रस्तुत किया। छात्रों द्वारा प्रस्तुत हिमाचली नृत्य ने सबका मन मोह लिया। वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह में मुख्य अतिथि जीके महेश्वरी ने छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि छात्रों को शिक्षा के साथ-साथ खेल एवं सांस्कृतिक गतिविधियों में भी हिस्सा लेना चाहिए।
इस अवसर पर स्नेह पब्लिक स्कूल की मैनेजिंग डायरेक्टर डॉ. सुधा गुप्ता ने स्कूल की वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत की। उन्होंने कहा कि स्नेह पब्लिक स्कूल वर्ष 2015 से जिला सिरमौर के कालाअंब में चल रहा है। उन्होंने कहा कि प्रतिवर्ष छात्र-छात्राओं द्वारा शिक्षा के साथ-साथ खेल एवं सांस्कृतिक गतिविधियों में भी हिस्सा लिया जाता है। डॉक्टर सुधा गुप्ता ने इस मौके पर जहां छात्र-छात्राओं को प्रोत्साहित किया वहीं उन्होंने कहा कि स्नेह पब्लिक स्कूल छात्रों को जहां गुणात्मक शिक्षा दे रहा है , वहीं वहीं छात्र-छात्राओं को संस्कारित भी किया जाता है।
उन्होंने कहा कि उनका मुख्य उद्देश्य छात्रों को संस्कारित शिक्षा प्रदान करना है। इस मौके पर स्नेह पब्लिक स्कूल के ट्रस्टी डॉक्टर एमएल गुप्ता और डॉ मोहित गुप्ता समेत छात्रों के अभिभावक और स्कूल के शिक्षक मौजूद रहे।