डॉ वाईएस परमार गवर्नमेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल बोगघार में एक दिवसीय एनएसएस शिविर 

डॉ वाईएस परमार गवर्नमेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल बोगघार में एक दिवसीय एनएसएस शिविर का आयोजन किया गया।  एकदिवसीय एनएस एस शिविर का में छात्रों एवं छात्राओं ने विद्यालय परिसर में सफाई की और मैदान में खाली जगह गड्ढों में मिट्टी डाली।

Dec 21, 2024 - 18:29
 0  6
डॉ वाईएस परमार गवर्नमेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल बोगघार में एक दिवसीय एनएसएस शिविर 
यंगवार्ता न्यूज़ - रेणुका जी  21-12-2024
डॉ वाईएस परमार गवर्नमेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल बोगघार में एक दिवसीय एनएसएस शिविर का आयोजन किया गया।  एकदिवसीय एनएस एस शिविर का में छात्रों एवं छात्राओं ने विद्यालय परिसर में सफाई की और मैदान में खाली जगह गड्ढों में मिट्टी डाली। 
एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी देशराज शर्मा ने बताया की एनएसएस छात्रों जहा एकजुटता सिखाता है वही छात्रों के भीतर आपसी तालमेल की भावना बढ़ती है। उन्होंने कहा कि एनएसएस के छात्रों द्वारा स्कूल और आसपास के क्षेत्र में सफाई अभियान चलाया गया। 
इस अवसर पर स्कूल के प्रिंसिपल प्रधानाचार्य से सुनील कमल ने छात्रों की एनएसएस के कार्यों की जानकारी दी। इस मौके पर एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी देशराज शर्मा व वाइस प्रिंसिपल गुमान सिंह , कुमार सिंह और अन्य स्टाफ के सभी सदस्य मौके पर उपस्थित थे। 

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow