जिला में डेंगू की रोकथाम के लिए स्वास्थ्य विभाग की डेंगू जागरूकता रैली , लोगों से एडवाइजरी के पालन करने की अपील 

सिरमौर जिला में स्वास्थ्य विभाग द्वारा डेंगू को लेकर लोगों को लगातार जागरूक किया जा रहा है जिला मुख्यालय नाहन में आज स्वास्थ्य खण्ड धगेड़ा द्वारा एक डेंगू जागरूकता रैली निकाली गई जिसमें बड़ी संख्या में स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं व आशा वर्करों ने हिस्सा लिया। मीडिया से बात करते हुए रैली के प्रभारी डॉ. रेशम ने बताया कि बरसात के मौसम में अक्सर डेंगू फैलने की संभावना है बढ़ जाती है जिसे देखते हुए लोगों को स्वास्थ्य विभाग द्वारा जागरूक किया जा रहा

Aug 25, 2025 - 18:46
Aug 25, 2025 - 19:38
 0  6
जिला में डेंगू की रोकथाम के लिए स्वास्थ्य विभाग की डेंगू जागरूकता रैली , लोगों से एडवाइजरी के पालन करने की अपील 
यंगवार्ता न्यूज़ - नाहन  25-08-2025
सिरमौर जिला में स्वास्थ्य विभाग द्वारा डेंगू को लेकर लोगों को लगातार जागरूक किया जा रहा है जिला मुख्यालय नाहन में आज स्वास्थ्य खण्ड धगेड़ा द्वारा एक डेंगू जागरूकता रैली निकाली गई जिसमें बड़ी संख्या में स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं व आशा वर्करों ने हिस्सा लिया। मीडिया से बात करते हुए रैली के प्रभारी डॉ. रेशम ने बताया कि बरसात के मौसम में अक्सर डेंगू फैलने की संभावना है बढ़ जाती है जिसे देखते हुए लोगों को स्वास्थ्य विभाग द्वारा जागरूक किया जा रहा है।
 उन्होंने कहा कि बरसात के मौसम में कई जगहों पर पानी खड़ा हो जाता है और उसमें डेंगू का मच्छर पनपना से डेंगू फैलने की संभावनाएं बढ़ जाती है। उन्होंने कहा कि लोगों से लगातार यह अपील की जा रही है कि घर के अंदर और बाहर कहीं पर भी बरसात का पानी इकट्ठा न होने दे और ना ही खुद ज्यादा समय तक पानी को इकठ्ठा करके रखें ताकि डेंगू का मच्छर ना अपना बताएं। उन्होंने कहा कि यदि किसी को लगातार बुखार आ रहा हो शरीर में दर्द हो और सर दर्द हो तो यह सभी डेंगू के लक्षण है ऐसे समय में तुरंत अपनी स्वास्थ्य जांच करवानी चाहिए। 
उन्होंने लोगों से यह भी अपील करते हुए कहा कि अपनी मर्जी से लोग कोई भी दवाई ना ले क्योंकि बिना डॉक्टरी सलाह के दवाई लेने से अन्य बीमारियों के पैदा होने का खतरा भी बढ़ जाता है। मीडिया से बात करते हुए जिला मुख्य चिकित्सा अधिकारी सिरमौर डॉ अमिताभ जैन ने बताया कि इस मौसम में अक्सर डेंगू के फैलने की संभावना बढ़ जाती है और विभाग द्वारा अस्पताल में डेंगू के लक्षण वाले हर मरीज के डेंगू टेस्ट करवाए जा रहे उन्होंने कहा कि अभी तक मेडिकल कॉलेज नाहन में 30 लोगों में डेंगू की पुष्टि हो चुकी है और यह सभी मामले मेडिकल कॉलेज नाहन में सामने आए हैं। 
उन्होंने कहा कि जिला में लगातार डेंगू मरीजों की संख्या बढ़ रही है। सीएमओ ने यह भी कहा कि बैठक के दौरान जिला के सभी स्वास्थ्य खण्डों के अधिकारियों और कर्मचारियों को डेंगू की रोकथाम को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश बैठक में जारी किए गए है साथ ही लोगों को भी डेंगू जागरूकता बारे लोगो को जागरूक करने के लिए कहा गया है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow