हर्षिता मिस फेयरवेल तो यशिका बनी मिस पर्सनालिटी , माता पद्मावती कॉलेज ऑफ़ नर्सिंग में फेयरवेल का आयोजन
माता पद्मावती कॉलेज ऑफ़ नर्सिंग में चौथे वर्ष के छात्रों के लिए Good Bye Gala थीम पर फेयरवेल कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत कॉलेज के चेयरमैन अनिल जैन , कॉलेज सचिव सचिन जैन और प्रिंसिपल रिजी गीवरघीज के स्वागत से हुई। उनकी उपस्थिति से आयोजन और भी खास बन गया। इस समारोह में कॉलेज के हर बैच के छात्रों ने अपनी-अपनी बारी पर मंच पर प्रस्तुति दी। किसी ने नृत्य किया, किसी ने गीत गाया और किसी ने छोटे-छोटे एक्ट पेश किए। हर प्रस्तुति के साथ माहौल और भी खुशियों से भरता गया। पूरे कॉलेज में उत्साह, तालियाँ और हँसी की गूंज लगातार बनी रही
माता पद्मावती कॉलेज ऑफ़ नर्सिंग में चौथे वर्ष के छात्रों के लिए Good Bye Gala थीम पर फेयरवेल कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत कॉलेज के चेयरमैन अनिल जैन , कॉलेज सचिव सचिन जैन और प्रिंसिपल रिजी गीवरघीज के स्वागत से हुई। उनकी उपस्थिति से आयोजन और भी खास बन गया। इस समारोह में कॉलेज के हर बैच के छात्रों ने अपनी-अपनी बारी पर मंच पर प्रस्तुति दी। किसी ने नृत्य किया, किसी ने गीत गाया और किसी ने छोटे-छोटे एक्ट पेश किए। हर प्रस्तुति के साथ माहौल और भी खुशियों से भरता गया। पूरे कॉलेज में उत्साह, तालियाँ और हँसी की गूंज लगातार बनी रही।
What's Your Reaction?