हर्षिता मिस फेयरवेल तो यशिका बनी मिस पर्सनालिटी , माता पद्मावती कॉलेज ऑफ़ नर्सिंग में फेयरवेल का आयोजन

माता पद्मावती कॉलेज ऑफ़ नर्सिंग में चौथे वर्ष के छात्रों के लिए Good Bye Gala थीम पर फेयरवेल कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत कॉलेज के चेयरमैन अनिल जैन , कॉलेज सचिव सचिन जैन और प्रिंसिपल रिजी गीवरघीज के स्वागत से हुई। उनकी उपस्थिति से आयोजन और भी खास बन गया। इस समारोह में कॉलेज के हर बैच के छात्रों ने अपनी-अपनी बारी पर मंच पर प्रस्तुति दी। किसी ने नृत्य किया, किसी ने गीत गाया और किसी ने छोटे-छोटे एक्ट पेश किए। हर प्रस्तुति के साथ माहौल और भी खुशियों से भरता गया। पूरे कॉलेज में उत्साह, तालियाँ और हँसी की गूंज लगातार बनी रही

Dec 9, 2025 - 19:48
Dec 9, 2025 - 19:57
 0  9
हर्षिता मिस फेयरवेल तो यशिका बनी मिस पर्सनालिटी , माता पद्मावती कॉलेज ऑफ़ नर्सिंग में फेयरवेल का आयोजन
यंगवार्ता न्यूज़ - नाहन  09-12-2025

माता पद्मावती कॉलेज ऑफ़ नर्सिंग में चौथे वर्ष के छात्रों के लिए Good Bye Gala थीम पर फेयरवेल कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत कॉलेज के चेयरमैन अनिल जैन , कॉलेज सचिव सचिन जैन और प्रिंसिपल रिजी गीवरघीज के स्वागत से हुई। उनकी उपस्थिति से आयोजन और भी खास बन गया। इस समारोह में कॉलेज के हर बैच के छात्रों ने अपनी-अपनी बारी पर मंच पर प्रस्तुति दी। किसी ने नृत्य किया, किसी ने गीत गाया और किसी ने छोटे-छोटे एक्ट पेश किए। हर प्रस्तुति के साथ माहौल और भी खुशियों से भरता गया। पूरे कॉलेज में उत्साह, तालियाँ और हँसी की गूंज लगातार बनी रही। 
फेयरवेल टाइटल्स की घोषणा कार्यक्रम का सबसे उत्साहित करने वाला हिस्सा था। इस अवसर पर मिस हर्षिता को मिस फेयरवेल 2025 चुना गया। मिस वर्षा को उनकी ड्रेसिंग स्टाइल के लिए Miss Attire का टाइटल मिला। मिस यशिका को उनके अच्छे व्यक्तित्व के लिए Miss Personality घोषित किया गया। कार्यक्रम के अंत में प्रिंसिपल रिजी गीवरघीज , चेयरमैन अनिल जैन और सचिव सचिन जैन ने छात्रों को संबोधित किया। उन्होंने चौथे वर्ष के छात्रों को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं और कहा कि यह फेयरवेल किसी अंत का नहीं, बल्कि नई शुरुआत का संकेत है। माता पद्मावती कॉलेज ऑफ़ नर्सिंग में बीएससी नर्सिंग के 10वें बैच के छात्र-छात्राओं के लिए Good Bye Gala फेयरवेल समारोह का सुंदर आयोजन किया गया। 
जनरल सेक्रेटरी सचिन जैन ने कहा कि कॉलेज की समर्पित प्रिंसिपल रिजी गीवरघीज के नेतृत्व में 10 वें बैच के विद्यार्थियों को उत्कृष्ट नर्सिंग प्रशिक्षण प्रदान किया गया है। उन्होंने स्टाफ के कठिन परिश्रम और गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के प्रति प्रतिबद्धता की भी प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि इस बैच के विद्यार्थी कुशलता, आत्मविश्वास और मानवीय मूल्यों के साथ नर्सिंग पेशे में कदम रखने के लिए पूरी तरह तैयार हैं। जनरल सेक्रेटरी श्री सचिन जैन ने सभी छात्रों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की। कार्यक्रम में सांस्कृतिक प्रस्तुतियां , सम्मान समारोह तथा विद्यार्थियों द्वारा साझा किए गए भावनात्मक अनुभव विशेष आकर्षण रहे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow