नौहराधार डिग्री कॉलेज में विदाई समारोह आयोजित , नितिका शर्मा फेयरवेल राजीव मिस्टर चुना फेयरवेल

राजकीय महाविद्यालय नौहराधार में  प्रथम व द्वितीय वर्ष के छात्रों ने अंतिम वर्ष के छात्रों के लिए रंगारंग विदाई समारोह का आयोजन किया। इस कार्यक्रम में महा विद्यालय की प्रिंसिपल संगीता झागटा ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की। सर्वप्रथम मुख्य अतिथि ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की गई। छात्र--छात्राओं ने अध्ययन के दौरान जुड़ी अपनी यादगार अनुभवों को सुनाया तथा सांस्कृतिक कार्यक्रमों में जमकर मस्ती की

Feb 17, 2025 - 18:19
 0  12
नौहराधार डिग्री कॉलेज में विदाई समारोह आयोजित , नितिका शर्मा फेयरवेल राजीव मिस्टर चुना फेयरवेल

यंगवार्ता न्यूज़ - नाहन  17-02-2025
राजकीय महाविद्यालय नौहराधार में  प्रथम व द्वितीय वर्ष के छात्रों ने अंतिम वर्ष के छात्रों के लिए रंगारंग विदाई समारोह का आयोजन किया। इस कार्यक्रम में महा विद्यालय की प्रिंसिपल संगीता झागटा ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की। सर्वप्रथम मुख्य अतिथि ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की गई। छात्र--छात्राओं ने अध्ययन के दौरान जुड़ी अपनी यादगार अनुभवों को सुनाया तथा सांस्कृतिक कार्यक्रमों में जमकर मस्ती की। विदाई समारोह में नितिका शर्मा मिस फेयरवेल व ऋतिक चौहान मिस्टर फेयरवेल, पूजा कुमारी को मिस पर्सनालिटी और राजीव चौहान को मिस्टर पर्सनैलिटी चुना गया।
इस उपलक्ष्य पर कालेज में छात्र छात्राओं ने जमकर मस्ती की। इस दौरान बीए फर्स्ट और सेकेंड ईयर की छात्राओं ने कई रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए और एक-दूसरे को शुभकामनाएं दी। इस पूरे धमाल में स्टूडेंट्स के चेहरे पर खुशी तो दिखाई दी मगर कॉलेज से विदाई का दर्द भी साफ झलक रहा था। कालेज की प्रिंसिपल संगीता झागटा ने छात्र छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि यहां से निकलने के बाद उन्हें अपने साथ-साथ देश का नाम भी रोशन करना है। छात्राएं भविष्य में समाज और राष्ट्र के विकास में अपना महत्वपूर्ण योगदान देंगी। साथ ही यही बच्चे आगे चलकर समाज की नींव रखेंगे। पढ़ा-लिखा समाज ही देश का सर्वांगीण विकास कर सकता है।
उन्होंने कहा कि विद्यार्थियों को गुणनात्मक शिक्षा, चरित्र निर्माण, व छात्रों के सर्वांगीण विकास पर बल देना है।इस तरह के कार्यक्रम से छात्राओं की प्रतिभा को मंच के जरिए लोगों के सामने प्रस्तुत किया जाता है। छात्र छात्राओं ने छात्राओं द्वारा कई रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। छात्रों ने पहाड़ी फ़िल्मी गीतों के अलावा  समूह, एकल नृत्य और नाटक का मंचन भी किया गया जिसकी श्रोताओं ने खूब सराहना की। इस मौके पर प्रोफेसर वेद प्रकाश शर्मा,प्रोफेसर दिवानचंद धीमान, कालेज प्रबंधन समिति अध्यक्ष नरेंद्र चौहान आदि गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow