प्रदेश में वित्त वर्ष 2025-26 के लिए कर एवं आबकारी विभाग ने शराब ठेकों की नीलामी के लिए  शेड्यूल जारी  

हिमाचल प्रदेश में 18 मार्च से 2100 शराब ठेकों की नीलामी शुरू होगी। वित्त वर्ष 2025-26 के लिए कर एवं आबकारी विभाग ने नीलामी के लिए जिलावार शेड्यूल जारी

Mar 16, 2025 - 15:49
 0  92
प्रदेश में वित्त वर्ष 2025-26 के लिए कर एवं आबकारी विभाग ने शराब ठेकों की नीलामी के लिए  शेड्यूल जारी  

यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला     16-03-2025

हिमाचल प्रदेश में 18 मार्च से 2100 शराब ठेकों की नीलामी शुरू होगी। वित्त वर्ष 2025-26 के लिए कर एवं आबकारी विभाग ने नीलामी के लिए जिलावार शेड्यूल जारी कर दिया है। आगामी वित्त वर्ष में शराब ठेकों की नीलामी से 2,850 करोड़ राजस्व जुटाने का लक्ष्य रखा गया है। 

18 से 21 मार्च तक चार दिन तक तीन-तीन जिलों में टेंडर खुलेंगे। एक अप्रैल से नए कारोबारियों को शराब ठेके मिलेंगे। पड़ोसी राज्यों का मुकाबला करने के लिए सरकार ने अंग्रेजी शराब का कोटा ओपन रखने का फैसला लिया है। इसके तहत अंग्रेजी शराब को रखने के लिए कोई सीमा तय नहीं की जाएगी। 

देसी शराब का कोटा हालांकि फिक्स रहेगा, लेकिन वर्ष 2025-26 में इसके भी दाम पुराने ही रहने की संभावना है। कर एवं आबकारी विभाग ने पूरे प्रदेश में 18 से 21 मार्च तक शराब ठेकों की नीलामी करने का शेड्यूल जारी कर दिया है। 

राज्य कर एवं आबकारी आयुक्त डॉ. युनूस ने बताया कि 18 मार्च को सुबह 11:30 बजे से सिरमौर के एसएफडीए हॉल, नूरपुर में विभाग के कार्यालय में, किन्नौर में बचत भवन और हमीरपुर में भी बचत भवन में ठेकों की नीलामी होगी। 

19 मार्च को कांगड़ा के लॉयंस क्लब धर्मशाला, ऊना के डीआरडीए हॉल, कुल्लू-लाहौल और पांगी की कॉन्फ्रेंस हॉल ढालपुर में नीलामी प्रक्रिया चलेगी। 20 मार्च को चंबा के बचत भवन, मंडी के जिला परिषद कार्यालय हॉल और सोलन के जिला पंचायत रिसोर्स सेंटर में शराब ठेकों की नीलामी की जाएगी। 

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow