शिमला के सुन्नी थाना क्षेत्र में एचआरटीसी बस कंडक्टर के साथ मारपीट, मामला दर्ज 

राजधानी शिमला जिले के सुन्नी थाना क्षेत्र में एचआरटीसी बस के कंडक्टर के साथ मारपीट का मामला सामने आया है। पुलिस ने शिकायत के आधार पर दो युवकों के खिलाफ मामला दर्ज

Jun 26, 2025 - 13:32
 0  12
शिमला के सुन्नी थाना क्षेत्र में एचआरटीसी बस कंडक्टर के साथ मारपीट, मामला दर्ज 

यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला     26-06-2025

राजधानी शिमला जिले के सुन्नी थाना क्षेत्र में एचआरटीसी बस के कंडक्टर के साथ मारपीट का मामला सामने आया है। पुलिस ने शिकायत के आधार पर दो युवकों के खिलाफ मामला दर्ज किया है।     

जानकारी के अनुसार शिकायतकर्ता दिनेश सिंह (29) निवासी सुंदरनगर जिला मंडी, हिमाचल पथ परिवहन निगम में कंडक्टर के पद पर कार्यरत है। 24 जून को वह शिमला से करसोग जा रही एचआरटीसी बस (HP03B-6207) में तैनात था।     

शिकायत के अनुसार शाम को जब बस बसंतपुर पहुंची तो सुन्नी निवासी नरेश शर्मा और देवेंद्र शर्मा (33) नामक दो युवक नशे की हालत में बस में सवार हुए। कंडक्टर द्वारा उनसे टिकट के पैसे मांगे जाने पर दोनों युवक बहस करने लगे और किराया देने से इनकार करते हुए अभद्र व्यवहार करने लगे।     

प्राथमिक जांच के बाद दोनों आरोपियों के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 132, 121(1) और 3(5) के तहत मामला दर्ज कर पुलिस द्वारा आगे की कार्रवाई की जा रही है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow