राज्य पॉवर कारपोरेशन के प्रमुख अभियंता करीब छह दिनों से लापता, पत्नी ने लगाए गंभीर आरोप

राज्य पॉवर कारपोरेशन के लापता प्रमुख अभियंता, महाप्रबंधक विमल गुप्ता की पत्नी किरण नेगी ने उच्च अधिकारियों पर मानसिक प्रताड़ना और दुर्व्यवहार का आरोप लगाया

Mar 16, 2025 - 15:42
 0  154
राज्य पॉवर कारपोरेशन के प्रमुख अभियंता करीब छह दिनों से लापता, पत्नी ने लगाए गंभीर आरोप

यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला      16-03-2025

राज्य पॉवर कारपोरेशन के लापता प्रमुख अभियंता, महाप्रबंधक विमल गुप्ता की पत्नी किरण नेगी ने उच्च अधिकारियों पर मानसिक प्रताड़ना और दुर्व्यवहार का आरोप लगाया है। मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू को इस बाबत पत्र लिखकर दस मार्च से लापता पति विमल नेगी को तलाशने के लिए गुहार लगाई है। 

किरण नेगी ने उनके पति की सूचना देने वाले व्यक्ति को एक लाख रुपये का इनाम भी देने की घोषणा की है। मुख्यमंत्री को भेजे पत्र में किरण नेगी ने कहा कि मेरे पति इंजीनियर विमल नेगी जो कि वर्तमान में हिमाचल प्रदेश पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड में कार्यरत हैं। 

10 मार्च 2025 से शिमला से लापता हैं। उनकी गुमशुदा/लापता होने की एफआईआर पुलिस थाना सदर शिमला में दर्ज है। विमल नेगी के पास दो मोबाइल नंबर है जो 10 मार्च से बंद चल रहे हैं। पति को अंतिम बार बिलासपुर जिले के घुमारवीं में कंदरौर पुल के नजदीक देखा गया है। 

किरण नेगी ने कहा कि मेरे गुमशुदा पति विमल नेगी विगत छह माह से मानसिक रूप से काफी परेशान हैं। उनका कहना है कि पावर कॉरपोरेशन के उच्च अधिकारियों द्वारा अनावश्यक रूप से मानसिक प्रताड़ना, दुर्व्यवहार, जानबूझकर चिकित्सा हेतु अवकाश न देना एवं बार-बार प्रशासनिक कार्यवाही की धमकी दी जा रही थी। 

पावर कॉरपोरेशन प्रमुख अभियंता, इंजीनियर विमल नेगी का पांच दिनों के बाद भी कोई सुराग नहीं लगा है। पुलिस ने उनकी तलाश के लिए चंडीगढ़, धर्मशाला और बिलासपुर में टीमों को भेजा है लेकिन अभी तक उन्हें तलाश करने में पुलिस को कामयाबी नहीं मिली है। विमल नेगी 10 मार्च लापता हैं। जांच में सामने आया है कि वह आखिरी बार सरकारी गाड़ी से लिफ्ट तक आए थे और इसके बाद से लापता चल रहे हैं। 

पुलिस उनकी मोबाइल लोकेशन भी तलाश करने की कोशिश कर रही है लेकिन उनका मोबाइल 10 मार्च को करीब सवा ग्यारह बजे के स्वीच ऑफ आ रहा है। पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है। जांच में मिले तथ्यों के आधार पर पुलिस उनकी हर संभव जगह पर तलाश कर रही है। पुलिस कार्यालय के कर्मचारियों और अन्य स्टाफ से भी मामले को लेकर पूछताछ कर रही है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow