सिरमौर की शखोली पंचायत में आगजनी की भेंट चढ़ी 60 बकरियां,दो गाय भी झुलसी

सिरमौर जिला के शिलाई विधानसभा क्षेत्र के तहत ग्राम पंचायत शखोली के खाड़ी गांव में आगजनी की घटना सामने आई है जिसमें पशुधन को बड़ा नुकसान पहुंचा है सूचना मिलने के बाद प्रशासनिक अधिकारियों की टीम की मौके पर पहुंची और नुकसान का आंकलन किया

Nov 21, 2025 - 19:40
 0  6
सिरमौर की शखोली पंचायत में आगजनी की भेंट चढ़ी 60 बकरियां,दो गाय भी झुलसी

सूचना के बाद मौके पर पहुंची प्रशासनिक अधिकारियों की टीम

प्रभावितों को हर संभव मदद कर दिया आश्वासन,मौके 10 हजार की फौरी राहतजारी।

यंगवार्ता न्यूज़ --  शिलाई   21-11-2025

सिरमौर जिला के शिलाई विधानसभा क्षेत्र के तहत ग्राम पंचायत शखोली के खाड़ी गांव में आगजनी की घटना सामने आई है जिसमें पशुधन को बड़ा नुकसान पहुंचा है सूचना मिलने के बाद प्रशासनिक अधिकारियों की टीम की मौके पर पहुंची और नुकसान का आंकलन किया। जानकारी के मुताबिक यह पशुशाला गांव से कुछ दूरी पर मौजूद थी और लोगों को देरी से आगजनी सूचना मिली और तब तक गौशाला पूरी तरह राख हो चुकी थी।

आगजनी की घटना में 60 बकरियां आगजनी की भेंट चढ़ गई वही 2 गाय भी झुलस गई है। आगजनी की सूचना पाकर पुलिस टीम भी मौके पर पहुंची और घटना की जाँच की जा रही है। वही आगजनी में झुलसी दो गायों के उपचार के लिए पशु पालन विभाग के चिकित्सक भी मौके पर पहुंचे।

मौके पर पहुंची स्थानीय पटवार सर्कल की पटवारी अनीता ठाकुर ने बताया कि आगजजनी की घटना से पशुधन को बड़ा नुकसान पहुंचा है और 60 बकरियां पूरी तरह जल गई है। उन्होंने कहा कि मौके पर प्रभावित परिवार को 10 हजार की फौरी राहत जारी की गई है और नुकसान की रिपोर्ट उच्च अधिकारियों को भेजी जा रही है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow