देवकीनंदन ठाकुर के सनातन व्यास फाउंडेशन ने आपदा प्रभावितों को बांटी राहत सामग्री
देवकीनंदन ठाकुर के सनातन व्यास फाउंडेशन ने आपदा प्रभावितों को राहत सामग्री बांटी। इस दौरान जयराम ठाकुर ने थुनाग में स्वामी देवकीनंदन ठाकुर द्वारा भेजी गई राहत सामग्री आपदा प्रभावितों को उनके सेवादारों की उपस्थिति में बांटी
यंगवार्ता न्यूज़ - मंडी 21-11-2025
देवकीनंदन ठाकुर के सनातन व्यास फाउंडेशन ने आपदा प्रभावितों को राहत सामग्री बांटी। इस दौरान जयराम ठाकुर ने थुनाग में स्वामी देवकीनंदन ठाकुर द्वारा भेजी गई राहत सामग्री आपदा प्रभावितों को उनके सेवादारों की उपस्थिति में बांटी।
उन्होंने देवकीनंदन ठाकुर का आभार जताते हुए कहा कि इस त्रासदी ने हमें बहुत गहरे जख्म दिए हैं। एक ही रात में 33 लोगों की जिंदगी चली गई। सैकड़ो की संख्या में लोगों के घर और बाग बगीचे बह गए।
सनातन विकास फाउंडेशन के प्रतिनिधियों को इस बात का यकीन दिलाया कि वह बहुत जल्द ही देवकीनंदन ठाकुर जी से मुलाकात करके निजी तौर पर भी उनका धन्यवाद करेंगे और आशीर्वाद लेंगे।
What's Your Reaction?

