हिमाचल रोड ट्रांसपोर्ट कॉर्पोरेशन के पेंशनरों ने सरकार के खिलाफ एकजुट होकर किया धरना-प्रदर्शन  

हिमाचल रोड ट्रांसपोर्ट कॉर्पोरेशन के पेंशनरों में सरकार के खिलाफ गहरी नाराजगी उभर आई है। शुक्रवार को शिमला के पुराने बस स्टैंड पर बड़ी संख्या में पेंशनरों ने एकजुट होकर जोरदार धरना-प्रदर्शन किया

Nov 21, 2025 - 19:32
Nov 21, 2025 - 19:33
 0  5
हिमाचल रोड ट्रांसपोर्ट कॉर्पोरेशन के पेंशनरों ने सरकार के खिलाफ एकजुट होकर किया धरना-प्रदर्शन  

यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला    21-11-2025

हिमाचल रोड ट्रांसपोर्ट कॉर्पोरेशन के पेंशनरों में सरकार के खिलाफ गहरी नाराजगी उभर आई है। शुक्रवार को शिमला के पुराने बस स्टैंड पर बड़ी संख्या में पेंशनरों ने एकजुट होकर जोरदार धरना-प्रदर्शन किया। पेंशनरों का कहना है कि 20 नवंबर तक भी उनकी पेंशन जारी नहीं हुई, जिसके कारण उन्हें गंभीर आर्थिक संकट का सामना करना पड़ रहा है।

धरने में मौजूद पेंशनरों ने बताया कि न केवल पेंशन में देरी हो रही है, बल्कि महीनों से लंबित पड़े मेडिकल बिलों के भुगतान का भी कोई समाधान नहीं हुआ है। कई पेंशनरों ने कहा कि इलाज के लिए उन्हें अपनी बचत खत्म करनी पड़ रही है, जबकि सरकार उनकी समस्याओं को लगातार नजरअंदाज कर रही है।

धरने का नेतृत्व कर रहे एचआरटीसी पेंशनर्स कल्याण संगठन के महासचिव देवराज ठाकुर ने कहा कि लगातार अनदेखी के चलते पेंशनरों में भारी आक्रोश है। नवम्बर का आधा महीना बीत चुका है, लेकिन पेंशन जारी नहीं की गई। पुराने पेंशनरों को भी हर महीने भुगतान में देरी झेलनी पड़ रही है,” 

उन्होंने कहा। ठाकुर ने यह भी आरोप लगाया कि 2016 के नए वेतनमान का एरियर, महंगाई भत्ता (DA) और मेडिकल बिलों का भुगतान महीनों से अटका हुआ है, जिससे हजारों पेंशनरों का जीवन प्रभावित हो रहा है।

धरने में पेंशनरों ने सरकार के खिलाफ जोरदार नारेबाजी की और चेतावनी दी कि यदि जल्द उनकी पेंशन व मेडिकल बिलों का भुगतान नहीं किया गया, तो वे 28 नवंबर को विधानसभा का घेराव करेंगे। पेंशनरों का कहना है कि उनकी समस्याएं लंबे समय से अनदेखी का शिकार हैं और अब संघर्ष को मजबूरी में आगे बढ़ाना पड़ रहा है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow