सीएम सुक्खू ने देवी-देवताओं के नजराने राशि में पांच फीसदी के बढ़ोतरी की घोषणा की
अंतरराष्ट्रीय कुल्लू दशहरा के समापन अवसर पर मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने देवी-देवताओं के नजराने राशि में पांच फीसदी बढ़ोतरी की घोषणा की। साथ ही सीएम ने बजंतरियों के भत्ते को 20 फीसदी और देवी-देवताओं के दूरी भत्ते को 20 प्रतिशत बढ़ाने का एलान किया
यंगवार्ता न्यूज़ - कुल्लू 19-10-2024
अंतरराष्ट्रीय कुल्लू दशहरा के समापन अवसर पर मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने देवी-देवताओं के नजराने राशि में पांच फीसदी बढ़ोतरी की घोषणा की। साथ ही सीएम ने बजंतरियों के भत्ते को 20 फीसदी और देवी-देवताओं के दूरी भत्ते को 20 प्रतिशत बढ़ाने का एलान किया।
सीएम ने कहा कि इस पर 1 करोड़ 36 लाख रुपये खर्च होंगे। उन्होंने मनाली के हरिपुर दशहरा के लिए तीन लाख रुपये की घोषणा की। इससे पहले सुबह दशहरा उत्सव के सातवें दिन कुल्लू कार्निवल का आयोजन किया गया। इस दाैरान कार्निवल परेड में देश-विदेश की संस्कृति के रंग देखने को मिले।
कुल्लू कार्निवल का शुभारंभ मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने किया। मालरोड पर जब रंग-बिरंगे परिधानों में कुल्लू के महिला मंडल, स्कूलों के बच्चे और विदेशी कलाकार उतरे तो माहौल संगीतमय हो गया।
What's Your Reaction?