अज्ञात रोग की चपेट में धान की फसल , किसानों ने सरकार से माँगा फसल का मुआवज , एसडीएम को सोंपा मांग पत्र

जिला सिरमौर के उपमंडल पांवटा साहिब के कुछ क्षेत्रों में धान की फसल में अज्ञात रोग लगने से उत्पन्न समस्या के उचित मुआवजे की मांग को लेकर किसानों ने एसडीएम पांवटा साहिब गुंजित सिंह चीमा के माध्यम से सूबे के मुख्यमंत्री को अपना मांग पत्र सौंपा है। किसानों ने ज्ञापन में कहा है कि पांवटा साहिब क्षेत्र के बाता नदी के आसपास और साथ लगते क्षेत्रों में धान की खड़ी फसल अज्ञात बीमारी लगने से खत्म हो गई है जो थोड़ी बहुत बची है वह भी बदरंग हो गई है

Sep 29, 2025 - 19:39
 0  5
अज्ञात रोग की चपेट में धान की फसल , किसानों ने सरकार से माँगा फसल का मुआवज , एसडीएम को सोंपा मांग पत्र

यंगवार्ता न्यूज़ - पांवटा साहिब  29-09-2025

जिला सिरमौर के उपमंडल पांवटा साहिब के कुछ क्षेत्रों में धान की फसल में अज्ञात रोग लगने से उत्पन्न समस्या के उचित मुआवजे की मांग को लेकर किसानों ने एसडीएम पांवटा साहिब गुंजित सिंह चीमा के माध्यम से सूबे के मुख्यमंत्री को अपना मांग पत्र सौंपा है। किसानों ने ज्ञापन में कहा है कि पांवटा साहिब क्षेत्र के बाता नदी के आसपास और साथ लगते क्षेत्रों में धान की खड़ी फसल अज्ञात बीमारी लगने से खत्म हो गई है जो थोड़ी बहुत बची है वह भी बदरंग हो गई है। उन्होंने कहा कि फसल खराब होने के कारण हजारों किसान भुखमरी की कगार पर पहुंच गई है। 
मगर अभी तक कोई भी कृषि अधिकारी व विशेषज्ञ फील्ड में नुकसान का जायजा लेने नहीं आये है। किसानों ने मुख्यमंत्री से निवेदन किया है कि जल्द फील्ड में अधिकारियों को भेज कर नुकसान का आकलन करवाया जाए। मुआवजे को हरियाणा पंजाब की तर्ज पर 2025 में फसल की उपज व समर्थन मूल्य के नए मानकों के आधार पर जारी किया जाए। उन्होंने डीसी सिरमौर से आग्रह किया है कि विभाग को आदेश जारी किया जाए कि जिन किसानों की फसल को नुकसान हुआ है उनका फसल बीमा योजना में प्रीमियम कब हुआ है उनको शत प्रतिशत मुआवजा दिलवाया जाए और जिसकी फसल बदरंग हुई है या दान छोटा रह गया है उनकी खरीद सुनिश्चित की जाए। 
उन्होंने कहा कि यदि किसानों की समस्या का उचित समाधान नहीं होता है तो समस्या और भी गंभीर हो सकती है और किसानों को मजबूरन सड़कों पर उतरने पड़ेगा। इस अवसर पर भारतीय किसान यूनियन ( टिकैत ) हिमाचल प्रदेश यूनिट के पांवटा साहिब ब्लॉक अध्यक्ष जसविंदर सिंह बिलिंग , महासचिव गुरजीत सिंह , उपाध्यक्ष चरणजीत सिंह , यूथ विंग अध्यक्ष अर्जुन सिंह सहित सरवन कुमार , बूटा सिंह, सरवन सिंह , मनजीत सिंह , परमजीत सिंह , गुरदीप सिंह , लियाकत अली , नसीम अली , नरेश शर्मा , कमलेश चंद , सुभाष , दिनेश , दाता राम , मुल्खराज , महबूब , भूरा खान , शौकत अली व मुल्खराज आदि उपस्थित रहे। 

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow