अटल जी ने राजनीति को मर्यादा, संवाद और विकास से जोड़ा,आज भी देश उन्हें मानता आदर्श : विपिन परमार
पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी की स्मृति में आज धर्मशाला के लायंस क्लब में आयोजित अटल स्मृति सम्मेलन भाजपा की वैचारिक ताक़त और संगठनात्मक एकजुटता का प्रभावशाली मंच बना
यंगवार्ता न्यूज़ - धर्मशाला 31-12-2025
पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी की स्मृति में आज धर्मशाला के लायंस क्लब में आयोजित अटल स्मृति सम्मेलन भाजपा की वैचारिक ताक़त और संगठनात्मक एकजुटता का प्रभावशाली मंच बना। सम्मेलन में पूर्व विधानसभा अध्यक्ष, पूर्व मंत्री व विधायक विपिन सिंह परमार तथा पूर्व मंत्री व विधायक सुधीर शर्मा ने सैकड़ों भाजपा कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए अटल जी के विचारों, राष्ट्रवाद, सुशासन और लोकतांत्रिक मूल्यों पर विस्तार से प्रकाश डाला।
कार्यक्रम में जिला कांगड़ा भाजपा अध्यक्ष सचिन शर्मा सहित पार्टी के वरिष्ठ पदाधिकारी, जनप्रतिनिधि व कार्यकर्ता बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। पूरे सम्मेलन में अटल है तो विश्वास है की भावना स्पष्ट रूप से दिखाई दी। पूर्व विधानसभा अध्यक्ष विपिन सिंह परमार ने कहा कि अटल बिहारी वाजपेयी केवल प्रधानमंत्री नहीं, बल्कि एक विचारधारा थे।
उन्होंने कहा कि अटल जी ने राजनीति को मर्यादा, संवाद और विकास से जोड़ा और यही कारण है कि आज भी देश उन्हें आदर्श मानता है। परमार ने कार्यकर्ताओं से आह्वान किया कि अटल जी के सिद्धांतों को जन-जन तक पहुंचाना ही सच्ची श्रद्धांजलि है। पूर्व मंत्री व विधायक सुधीर शर्मा ने कहा कि अटल बिहारी वाजपेयी ने कठिन परिस्थितियों में भी राष्ट्रहित को सर्वोपरि रखा।
उन्होंने कहा कि आज जब राजनीति में अवसरवाद हावी है, तब अटल जी का जीवन ईमानदारी और राष्ट्रभक्ति का उदाहरण है। सुधीर शर्मा ने कहा कि भाजपा ही अटल जी की विचारधारा की सच्ची उत्तराधिकारी है।
जि़ला कांगड़ा भाजपा अध्यक्ष सचिन शर्मा ने कहा कि अटल स्मृति सम्मेलन ने संगठन को नई ऊर्जा दी है। उन्होंने कहा कि अटल जी के विचार आज भी भाजपा कार्यकर्ताओं के लिए प्रेरणास्रोत हैं और पार्टी इन्हीं मूल्यों के साथ आगे बढ़ रही है।
What's Your Reaction?

