प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड ने सितंबर और अक्तूबर में आयोजित होने वाली एसओएस परीक्षाओं की डेटशीट की जारी 

हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड ने सितंबर और अक्तूबर में आयोजित होने वाली एसओएस परीक्षाओं की डेटशीट जारी कर दी है। डेटशीट के तहत एसओएस की परीक्षाएं 25 सितंबर से 15 अक्तूबर तक सुबह के सत्र में 9:45 बजे से दोपहर 1 बजे तक संचालित की जाएंगी

Sep 4, 2025 - 12:41
Sep 4, 2025 - 13:50
 0  4
प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड ने सितंबर और अक्तूबर में आयोजित होने वाली एसओएस परीक्षाओं की डेटशीट की जारी 

यंगवार्ता न्यूज़ - धर्मशाला     04-09-2025

हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड ने सितंबर और अक्तूबर में आयोजित होने वाली एसओएस परीक्षाओं की डेटशीट जारी कर दी है। डेटशीट के तहत एसओएस की परीक्षाएं 25 सितंबर से 15 अक्तूबर तक सुबह के सत्र में 9:45 बजे से दोपहर 1 बजे तक संचालित की जाएंगी। 

इस दौरान बोर्ड की ओर से राज्य मुक्त की आठवीं, दसवीं, जमा दो कक्षाओं के परीक्षार्थियों की पूर्ण विषय, री-अपीयर, अतिरिक्त विषय, श्रेणी सुधार, विशेष अंक सुधार की परीक्षाएं आयोजित होंगी। बोर्ड अध्यक्ष डाॅ. राजेश शर्मा ने बताया कि आठवीं, दसवीं और जमा दो की एसओएस की परीक्षाएं 25 सितंबर से 15 अक्तूबर तक आयोजित होंगी। 

आठवीं की एसओएस परीक्षाएं 25 सितंबर से 8 अक्तूबर तक, दसवीं की 25 सितंबर से 8 अक्तूबर तक तथा जमा दो की परीक्षाएं 25 सितंबर से 15 अक्तूबर तक चलेंगी। हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड ने बुधवार को मार्च 2025 में संचालित की गई दसवीं कक्षा (नियमित) की परीक्षा के पुनर्मूल्यांकन व पुनर्निरीक्षण परीक्षार्थियों का परिणाम जारी कर दिया है। 

बोर्ड अध्यक्ष डाॅ. राजेश शर्मा ने बताया कि संबंधित परीक्षार्थी पुनर्मूल्यांकन और पुनर्निरीक्षण का परिणाम बोर्ड की वेबसाइट से प्राप्त कर सकते हैं। पुनर्मूल्यांकन के परिणाम के उपरांत जिन परीक्षार्थियों के कुल अंकों में बढ़ोतरी हुई है और जिन परीक्षार्थियों ने अपने मूल प्रमाण पत्र बोर्ड कार्यालय से प्राप्त कर लिए हैं। 

उन्हें अपना मूल प्रमाण पत्र पुनर्मूल्यांकन परिणाम घोषित होने के 15 दिन के भीतर यानी 18 सितंबर तक दसवीं कक्षा की संबंधित परीक्षा शाखा में जमा करवाना होगा। उसके पश्चात ही उन्हें संशोधित मूल प्रमाण पत्र जारी किया जाएगा। अधिक जानकारी के लिए शाखाओं के दूरभाष नंबर पर भी संपर्क कर सकते हैं।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow