प्रदेश विश्वविद्यालय ने पीएचडी कोर्स वर्क परीक्षाओं का बदला शेड्यूल,अब  8 सितंबर से शुरू होंगी परीक्षाएं 

हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय (एचपीयू) ने  पीएचडी कोर्स वर्क परीक्षाओं का शेड्यूल फिर बदल दिया है। अब ये परीक्षाएं 8 सितंबर से शुरू होंगी। एचपीयू ने दोबारा शेड्यूल इसलिए बदला है, क्योंकि प्रदेश में भारी बारिश और भूस्खलन के चलते राज्य सरकार ने प्रदेश के सभी शिक्षण संस्थान 7 सितंबर तक बंद रखने का आदेश जारी

Sep 4, 2025 - 12:29
Sep 4, 2025 - 13:45
 0  4
प्रदेश विश्वविद्यालय ने पीएचडी कोर्स वर्क परीक्षाओं का बदला शेड्यूल,अब  8 सितंबर से शुरू होंगी परीक्षाएं 

यंगवार्ता न्यूज़ - नाहन    04-09-2025

हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय (एचपीयू) ने  पीएचडी कोर्स वर्क परीक्षाओं का शेड्यूल फिर बदल दिया है। अब ये परीक्षाएं 8 सितंबर से शुरू होंगी। एचपीयू ने दोबारा शेड्यूल इसलिए बदला है, क्योंकि प्रदेश में भारी बारिश और भूस्खलन के चलते राज्य सरकार ने प्रदेश के सभी शिक्षण संस्थान 7 सितंबर तक बंद रखने का आदेश जारी किया है। 

इससे पहले 3 सितंबर से होने वाली इन परीक्षाओं को स्थगित कर 6 सितंबर से शुरू करने का शेड्यूल एचपीयू ने जारी किया था। विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक प्रो. श्याम लाल कौशल ने पीएचडी कोर्स वर्क के परीक्षा शेड्यूल को संशोधित कर एचपीयू की वेबसाइट पर अपलोड कर दिया है। परीक्षार्थी इसे वेबसाइट पर देख और डाउनलोड कर सकते हैं। 

विश्वविद्यालय इन परीक्षाओं को 8 से 10 सितंबर तक विश्वविद्यालय में तय परीक्षा केंद्रों पर आयोजित करेगा। पीएचडी कोर्स वर्क की ये परीक्षाएं इंग्लिश, हिंदी, संस्कृत, समाज शास्त्र, लोक प्रशासन, वाणिज्य, इतिहास, टूरिज्म मैनेजमेंट, मैनेजमेंट, विधि, शारीरिक शिक्षा, बायोटेक्नोलॉजी, पर्यावरण विज्ञान, माइक्रोबायोलॉजी, जूलॉजी, फिजिक्स, अर्थशास्त्र सहित अन्य विषय की हैं।

परीक्षा नियंत्रक ने कहा कि संशोधित सभी पीएचडी शोधार्थियों के लिए कॉमन कोर्स वर्क रिसर्च एंड पब्लिकेशन एथिक्स की परीक्षा 8 सितंबर को दो से पांच बजे तक होगी। अन्य परीक्षाओं की जानकारी वेबसाइट पर अपलोड की गई है। उन्होंने कहा कि इन परीक्षाओं के लिए एचपीयू के आंबेडकर भवन में परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow