गृह मंत्रालय के निर्देश पर हिमाचल में ऑनलाइन पासपोर्ट मोबाइल वैन सेवा शुरू करने की तैयारी

हिमाचल प्रदेश में पासपोर्ट बनाने की राह और भी सरल हो गई है। गृह मंत्रालय के निर्देश पर हिमाचल में ऑनलाइन पासपोर्ट मोबाइल वैन सेवा शुरू करने की तैयारी है। इसके तहत अब आवेदक घर के पास ही पासपोर्ट बनवा सकते

Dec 10, 2024 - 15:12
 0  13
गृह मंत्रालय के निर्देश पर हिमाचल में ऑनलाइन पासपोर्ट मोबाइल वैन सेवा शुरू करने की तैयारी

यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला    10-12-2024

हिमाचल प्रदेश में पासपोर्ट बनाने की राह और भी सरल हो गई है। गृह मंत्रालय के निर्देश पर हिमाचल में ऑनलाइन पासपोर्ट मोबाइल वैन सेवा शुरू करने की तैयारी है। इसके तहत अब आवेदक घर के पास ही पासपोर्ट बनवा सकते हैं। आवेदक को कार्यालय आने की जरूरत नहीं पड़ेगी। यह अत्याधुनिक वैन अपने आप में ही पूरा चलता फिरता पासपोर्ट कार्यालय है। 

मोबाइल पासपोर्ट वैन सेवा के साथ, आपको न केवल समय की बचत होगी, बल्कि घर के पास ही सारी औपचारिकताएं पूरी की जा सकती हैं। विदेश जाने वाले लोगों का घर बैठे पासपोर्ट बनवाने का सपना अब साकार होगा।  

राजधानी शिमला के पंथाघाटी स्थित पासपोर्ट सेवा केंद्र पर ऑनलाइन मोबाइल वैन की टेस्टिंग की गई। मोबाइल वैन से करीब पांच अपॉइंटमेंट दी गईं। आधुनिक तकनीक से लैस इस वैन में फिंगरप्रिंट्स, बायोमेट्रिक स्कैनिंग, दस्तावेज सत्यापन और फोटो खींचने की पूरी प्रक्रिया मौजूद है।

आवेदकों को passportindia.gov.in वेबसाइट पर जाकर स्लॉट बुक करना होता है। इसके बाद वेबसाइट पर आवेदन करने के लिए अलग-अलग प्रक्रियाओं में से शिमला आरपीओ वैन के ऑप्शन का चुनाव करना होगा। बुकिंग के बाद, वैन तय समय पर आपके क्षेत्र में आएगी और पासपोर्ट बनवाने से जुड़ी औपचारिकताएं वहीं पूरी की जाएंगी।

 पासपोर्ट सेवा मोबाइल वैन का लक्ष्य पासपोर्ट बनवाने की प्रक्रिया को सभी के लिए सुलभ और सरल बनाना है। यह सेवा प्रदेश के उन दुर्गम क्षेत्र के लोगों के लिए एक बड़ी राहत होगी, जो व्यस्त जीवन या दूरदराज क्षेत्रों में रहते हैं। शुरुआत में किन्नौर, चंबा, नाहन और रामपुर के क्षेत्रवासियों को खासतौर पर इसका लाभ मिलेगा।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow