ठियोग के एक गांव में पांचवीं के छात्र ने स्कूल से लाैटने के बाद घर में लगाया फंदा
हिमाचल प्रदेश के शिमला जिले के उपमंडल ठियोग की बलग पंचायत के एक गांव में पांचवीं के छात्र ने घर में फंदा लगा लिया। घटना के समय बच्चा घर पर अकेला था। बच्चे ने यह खौफनाक कदम स्कूल से लाैटने के बाद उठाया।
यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला 07-11-2025
हिमाचल प्रदेश के शिमला जिले के उपमंडल ठियोग की बलग पंचायत के एक गांव में पांचवीं के छात्र ने घर में फंदा लगा लिया। घटना के समय बच्चा घर पर अकेला था। बच्चे ने यह खौफनाक कदम स्कूल से लाैटने के बाद उठाया। मृतक अपने दादा-दादी के साथ गांव में रहता था। गुरुवार को करीब 4:00 बजे रोजाना की तरह स्कूल से घर लौटा। उसके दादा और दादी पास लगते खेत में काम कर रहे थे।
शाम को अक्सर चाय लेकर खेत में जाता था, लेकिन गुरुवार को जब वह नहीं आया तो दादी करीब 5:30 बजे घर गई। घर में बच्चा कमरे की छत पर में लगी लकड़ी पर चुन्नी के फंदे पर झूल रहा था। दादा-दादी ने शोर मचाया तो आस-पड़ोस के लोग भी मौके पर पहुंचे। ग्रामीणों ने तुरंत चुन्नी काटकर बच्चे को नीचे उतारा।
ग्रामीणों ने सांस देने और छाती पर पंपिंग के साथ प्राथमिक उपचार की कोशिश की, लेकिन बच्चे की हालत में कोई सुधार नहीं आया। इसके बाद उसे तुरंत ठियोग सिविल अस्पताल पहुंचाया गया, वहां चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया। मृतक बच्चा नेपाली परिवार से है।
यह नेपाली परिवार करीब 12 साल से स्थानीय निवासी बीरबल पांडे के पास खेतीबाड़ी का काम करता था। ठियोग थाना पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम आईजीएमसी शिमला में करा रही है। मामले की जांच जारी है।
What's Your Reaction?

