दर्दनाक : पैर फिलसले से खाई में गिरी महिला,मौके पर ही मौत

नेरवा तहसील की गांव धनाड़ा में पैर फिलसले से खाई में गिरी महिला की मौत हो गई। हादसे के समय महिला घास काट रही थी। इसी बीच उसका पांव फिसल गया। सीता देवी पत्नी ललित मोहन निवासी गांव धनाड़ा डाकघर भराणु तहसील वीरवार शाम को अपनी घासनी में घास काट रही थी

Oct 17, 2025 - 17:30
 0  33
दर्दनाक : पैर फिलसले से खाई में गिरी महिला,मौके पर ही मौत

यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला    17-10-2025

नेरवा तहसील की गांव धनाड़ा में पैर फिलसले से खाई में गिरी महिला की मौत हो गई। हादसे के समय महिला घास काट रही थी। इसी बीच उसका पांव फिसल गया। सीता देवी पत्नी ललित मोहन निवासी गांव धनाड़ा डाकघर भराणु तहसील वीरवार शाम को अपनी घासनी में घास काट रही थी। 

इसी बीच उसका पैर फिसल गया और वह गहरी खाई में जा गिरी।हादसे का पता चलते ही आसपास के लोगों ने महिला को खाई से निकाला और नेरवा अस्पताल पहुंचाया। वहां चिकित्सक ने महिला को मृत घोषित कर दिया। सूचना पुलिस को भी दी गई। 

पुलिस ने लोगों के बयान दर्ज किए और पोस्टमार्टम कराया। कार्रवाई के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है। तहसीलदार नेरवा कुश कुमार ने मृतक महिला के परिजनों को 25 हजार रुपये की फ़ौरी राहत प्रदान की है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow