दशमेश रोटी बैंक की सेवा मुहिम जारी,50 जरूरतमंद परिवारों को बांटा महीने भर का राशन

सिरमौर जिला में दशमेश रोटी बैंक की सेवा मुहिम लगातार जारी है । पिछले 8 वर्षों में जिला सिरमौर के प्रत्येक क्षेत्र में पहुंचकर जरूरतमंद लोगों तक मदद पहुंचाने का काम दशमेश रोटी बैंक द्वारा किया जा रहा

Jan 11, 2026 - 16:02
 0  4
दशमेश रोटी बैंक की सेवा मुहिम जारी,50 जरूरतमंद परिवारों को बांटा महीने भर का राशन

पिछले 8 सालों से जरूरतमन्द लोगों की सेवा कर रहा रोटी बैंक

आटा चावल दाल चीनी नमक रिफाइंड तेल समेत अन्य खाद्य सामग्री करवाई उपलब्ध

यंगवार्ता न्यूज़ - नाहन 11-01-2026

सिरमौर जिला में दशमेश रोटी बैंक की सेवा मुहिम लगातार जारी है । पिछले 8 वर्षों में जिला सिरमौर के प्रत्येक क्षेत्र में पहुंचकर जरूरतमंद लोगों तक मदद पहुंचाने का काम दशमेश रोटी बैंक द्वारा किया जा रहा है। 

इसी कड़ी में आज पांवटा साहिब के  ग्रामीण इलाकों में दशमेश रोटी बैंक के माध्यम से आधा दर्जन गांव के करीब 50 से अधिक जरूरतमंद परिवारों को घर द्वार पर पहुंचकर महीने भर का राशन मुहैया करवाया गया है।  

मीडिया से बात करते हुए दशमेश रोटी बैंक की वरिष्ठ सदस्य सतिंदर कौर ने बताया कि दशमेश रोटी बैंक का मकसद जरूरतमंद परिवारों तक हर संभव मदद पहुंचाना है चाहे वह दो समय का भोजन, स्वास्थ्य के क्षेत्र में दवाइयां या फिर गरीब बच्चों को बेहतर शिक्षा देनी हो। 

उन्होंने बताया कि दशमेश रोटी बैंक ग्रामीण इलाकों तक पहुंचकर सर्वे के माध्यम से गरीब जरूरतमंद लोगों को चयनित करता है और इसके पश्चात महीने भर का राशन उन्हें घर द्वार पर मुहैया करवाता है । 

आज गांव जोगिबन, घुंगलों , नोरंगबाद, धौलाकुआं  में जरूरतमंद करीब 50 से अधिक परिवारों तक आटा चावल दाल चीनी नमक रिफाइंड तेल समेत अन्य खाद्य सामग्री महीने भर की उपलब्ध करवाई गई है। 

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow