नशे माफिया पर कसा शिकंजा : पुलिस ने 922 ग्राम अफीम मामले में नशा तस्करी का मुख्य आरोपी गिरफ्तार  

बद्दी पुलिस के स्पैशल सैल एक्स द्वारा पुलिस थाना बद्दी के अन्तर्गत विल्लांवली कैलाश विहार रोड़ के पास चैकिंग के दौरान दीपांशु पाल पुत्र पुष्पेंद्र पाल निवासी गांव नंगला गुज्जर डाक  मोहम्मद सादिकपुर तह बिलारी जिला मुरादावाद य़ूपी व उम्र 19 साल और धर्मेद्र पुत्र रोहताश निवासी गांव खेडा खास डाक सरथल तह चदोसी जिला सम्भल यूपी व उम्र 22 साल से 922 ग्राम अफीम ब्रामद करके नियमानुसार मुकदमा दर्ज करके गिरफ्तार कर लिया गया था

Feb 19, 2025 - 19:57
 0  22
नशे माफिया पर कसा शिकंजा : पुलिस ने 922 ग्राम अफीम मामले में नशा तस्करी का मुख्य आरोपी गिरफ्तार  


रजनीश ठाकुर - बीबीएन  19-02-2025


बद्दी पुलिस के स्पैशल सैल एक्स द्वारा पुलिस थाना बद्दी के अन्तर्गत विल्लांवली कैलाश विहार रोड़ के पास चैकिंग के दौरान दीपांशु पाल पुत्र पुष्पेंद्र पाल निवासी गांव नंगला गुज्जर डाक  मोहम्मद सादिकपुर तह बिलारी जिला मुरादावाद य़ूपी व उम्र 19 साल और धर्मेद्र पुत्र रोहताश निवासी गांव खेडा खास डाक सरथल तह चदोसी जिला सम्भल यूपी व उम्र 22 साल से 922 ग्राम अफीम ब्रामद करके नियमानुसार मुकदमा दर्ज करके गिरफ्तार कर लिया गया था।  

16 फरवरी 2025 को तीसरे आरोपी / नशा तस्कर हरविंदर सिंह पुत्र राजिंदर सिंह निवासी न्यू अमरावती कॉलोनी, नजद वाटर टैंक बद्दी, जिला सोलन को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की थी। जिस पर पुलिस थाना बद्दी ने कल दिनांक 18-02-2025 को आगामी कार्यवाही करते हुए अधोगामी संबंध के आधार पर नशा तस्करी के सरगना व चौथे आरोपी सचिन पुत्र  सूरज पाल सिंह निवासी गांव खेड़ा खास तह० चंदौसी, जिला सम्भल, उ०प्र० व उम्र 24 वर्ष को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है।  

एएसपी बद्दी अशोक वर्मा ने बताया कि यह गिरफ्तारी नशे के नेटवर्क को ध्वस्त करने के संकल्प के तहत की है, जो क्षेत्र में नशे की तस्करी के खिलाफ एक महत्वपूर्ण सफलता है। गिरफ्तार आरोपी को आज माननीय अदालत, नालागढ़ में पेश किया जाएगा । इस मामले की गहन जांच जारी है और दोषियों के खिलाफ कठोर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow