प्रदेश में मानसून की तैयारिया पूरी, बिना डरे हिमाचल आए पर्यटक : सीएम
हिमाचल प्रदेश में मानसून ने दस्तक दे दी है और प्रदेश में जमकर बारिश हो रही है । मानसून के बाद हिमाचल में पर्यटकों की आमद भी कम हो गई है। वही मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह ने पर्यटकों से हिमाचल बिना डरे आने की आग्रह किया

यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला 25-06-2025
हिमाचल प्रदेश में मानसून ने दस्तक दे दी है और प्रदेश में जमकर बारिश हो रही है । मानसून के बाद हिमाचल में पर्यटकों की आमद भी कम हो गई है। वही मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह ने पर्यटकों से हिमाचल बिना डरे आने की आग्रह किया है।
उन्होंने कहा सरकार द्वारा मानसून को लेकर तैयारी पूरी कर ली है। इसको लेकर अधिकारियों के साथ बैठकर भी हो चुकी है। पर्यटक बिना डरे हिमाचल आ सकते हैं और मानसून में किसी भी की तरह का नुकसान नहीं होगा। उन्होंने कहा कि 2023 में भी जब मानसून में नुकसान हुआ था तो उस समय भी हजारों पर्यटकों को सुरक्षित निकाला गया था।
उस समय पर्यटक नदी किनारे फंसे हुए थे ऐसे में जब पर्यटक मानसून के सीजन में पहाड़ों पर घूमने आए तो नदी नालों से उन्हें दूर रहना चाहिए और शहरों मे घूमने के लिए आना चाहिए ।पर्यटक नदी नालों के पास जाते हैं तो नुकसान होता है ।मानसून सीजन का आनंद उठाने के लिए पूरे देश के पर्यटकों से आग्रह करता हूं कि वह हिमाचल आए और यहां के मौसम का लूट उठाएं।
What's Your Reaction?






