बिजली बोर्ड पेंशनरों ने प्रबंधन और सरकार पर लगाए अनदेखी के आरोप
हिमाचल प्रदेश बिजली बोर्ड से सेवानिवृत हुए कर्मचारियों ने प्रदेश सरकार पर बिजली बोर्ड से सेवानिवृत्त हुए कर्मचारियों की अनदेखी के आरोप लगाया है। बिजली बोर्ड सेवानिवृत्ति पेंशनर्स वेलफेयर एसोसिएशन की नाहन में आज को बैठक आयोजित हुई जिसमें सेवानिवृत कर्मचारियों से जुड़ी विभिन्न मुद्दों पर चर्चा
कर्मचारियों के करोड़ों रुपए के वित्तीय लाभ पड़े है पेंडिंग: कमलेश पुण्डीर
बिजली बोर्ड प्रबंधन पर लगाए गुमराह करने के आरोप
यंगवार्ता न्यूज़ - नाहन 10-01-2026
हिमाचल प्रदेश बिजली बोर्ड से सेवानिवृत हुए कर्मचारियों ने प्रदेश सरकार पर बिजली बोर्ड से सेवानिवृत्त हुए कर्मचारियों की अनदेखी के आरोप लगाया है। बिजली बोर्ड सेवानिवृत्ति पेंशनर्स वेलफेयर एसोसिएशन की नाहन में आज को बैठक आयोजित हुई जिसमें सेवानिवृत कर्मचारियों से जुड़ी विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की गई।
मीडिया से बात करते हुए बिजली बोर्ड सेवानिवृत्ति पेंशनर्स वेलफेयर एसोसिएशन महासचिव कमलेश पुण्डीर ने कहा कि सेवानिवृत्त कर्मचारियों की लगातार बिजली बोर्ड और सरकार द्वारा अनदेखी की जा रही है सेवानिवृत कर्मियों को कोई भी वित्तीय लाभ समय पर नहीं दिए जा रहे हैं।
उन्होंने कहा कि 1 जनवरी 2016 के बाद सेवानिवृत हुए कर्मचारियों को कोई भी वितीय लाभ सरकार की तरफ से नहीं मिल पाया है जिसकी वजह से कर्मचारियों को परेशानियां उठानी पड़ रही है।
उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि सेवानिवृत कर्मचारियों की विधवा महिलाओं को बिजली बोर्ड की तरफ से पेंशनर्स अलाउंस नहीं दिए जा रहे है जो बेहद बेहद चिंता जनक है और उन्हें बोर्ड द्वारा गुमराह किया जा रहा है उन्होंने कहा कि एरियर का भी कोई भुगतान फैमिली पेंशनर्स को नहीं दिया गया है
What's Your Reaction?

