बिलासपुर के गरामोड़ा में टेंपो और स्कूटी की टक्कर में दो व्यक्तियों की दर्दनाक मौत

किरतपुर-मनाली फोरलेन पर बिलासपुर के गरामोड़ा में टेंपो और स्कूटी की टक्कर में दो व्यक्तियों की मौत हो गई। हादसा इतना भयानक था कि दोनों वाहनों की टक्कर के बाद स्कूटी में आग भी लग गई और टेंपो पलट गया

Aug 21, 2025 - 15:24
 0  5
बिलासपुर के गरामोड़ा में टेंपो और स्कूटी की टक्कर में दो व्यक्तियों की दर्दनाक मौत

यंगवार्ता न्यूज़  - बिलासपुर     21-08-2025

किरतपुर-मनाली फोरलेन पर बिलासपुर के गरामोड़ा में टेंपो और स्कूटी की टक्कर में दो व्यक्तियों की मौत हो गई। हादसा इतना भयानक था कि दोनों वाहनों की टक्कर के बाद स्कूटी में आग भी लग गई और टेंपो पलट गया। हादसा गुरुवार दोपहर करीब 12:00 बजे  हुआ। हादसे के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है। सूचना मिलते ही पुलिस टीम माैके पर पहुंची।

शवों को एनएचएआई की एंबुलेंस में अस्पताल ले जाया गया। मौके से गुजर रहे एसडीएम स्वारघाट धर्मपाल और जिला परिषद के उपाध्यक्ष मान सिंह धीमान ने भी हादसे की जानकारी ली। 

मृतकों की पहचान रफी मोहम्मद निवासी जकातखाना जिला बिलासपुर और सुनील कुमार जिला हमीरपुर के रूप हुई है। दोनों रेल लाइन का निर्माण कर रही कंपनी के क्रेशर पर कार्यरत थे। डीएसपी श्री नयनादेवी जी विक्रांत बोंसरा ने बताया कि कार्रवाई की जा रही है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow