राज्य स्तरीय स्वतंत्रता दिवस समारोह 2025 की तैयारियों का उपायुक्त ने लिया जायजा
सरकाघाट में आयोजित किए जा रहे राज्य स्तरीय स्वतंत्रता दिवस समारोह 2025 के सफल आयोजन को लेकर उपायुक्त अपूर्व देवगन ने बुधवार को राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला (बाल) सरकाघाट का व्यापक निरीक्षण किया

यंगवार्ता न्यूज़ - सरकाघाट 13-08-2025
सरकाघाट में आयोजित किए जा रहे राज्य स्तरीय स्वतंत्रता दिवस समारोह 2025 के सफल आयोजन को लेकर उपायुक्त अपूर्व देवगन ने बुधवार को राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला (बाल) सरकाघाट का व्यापक निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान उपायुक्त ने आयोजन की पूर्व निर्धारित रूपरेखा के अनुरूप की जा रही तैयारियों का विस्तृत जायजा लिया। उन्होंने संबंधित विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिए कि समारोह से जुड़े सभी आवश्यक प्रबंध समयबद्ध और सुचारू रूप से पूरे किए जाएं ताकि कार्यक्रम गरिमा व उत्साह के साथ संपन्न हो सके।
इस दौरान उपायुक्त ने कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण किया और ध्वजारोहण, राष्ट्रगान, परेड की रिहर्सल, मंच की व्यवस्था, अतिथियों एवं आम जनमानस के बैठने की व्यवस्था, जलपान, चिकित्सा सहायता, शुद्ध पेयजल की उपलब्धता, यातायात प्रबंधन, अग्निशमन सेवाओं की तैनाती, सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुतियाँ, मैदान की साफ-सफाई और साज-सज्जा से संबंधित तैयारियों की गहन समीक्षा की।
उन्होंने विशेष रूप से यह सुनिश्चित करने को कहा कि सुरक्षा मानकों का पूर्ण पालन हो तथा किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए प्रशासनिक तंत्र पूरी तरह सजग और तैयार रहे। इसके अतिरिक्त, सांस्कृतिक प्रस्तुतियों में स्थानीय संस्कृति की झलक तथा स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों को श्रद्धांजलि देने वाले कार्यक्रमों को प्राथमिकता देने के निर्देश भी दिए गए।
उपायुक्त ने कहा कि यह समारोह प्रदेश की शान का प्रतीक है, अतः इसके आयोजन में किसी प्रकार की कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने सभी संबंधित विभागों को आपसी समन्वय से कार्य करने तथा समयसीमा के भीतर समस्त व्यवस्थाओं को पूर्ण करने के निर्देश दिए।
निरीक्षण के दौरान एसपी मंडी साक्षी वर्मा, एडीसी मंडी गुरसिमर सिंह, एएसपी सचिन हिरेमठ, एसडीएम सरकाघाट स्वाति डोगरा, एसडीएम धर्मपुर जोगिन्द्र पटियाल, डीएसपी सरकाघाट संजीव गौतम, तहसीलदार सरकाघाट मुनीष कुमार, तहसीलदार धर्मपुर, नायब तहसीलदार सरकाघाट, नायब तहसीलदार धर्मपुर, अन्य प्रशासनिक अधिकारी व आयोजन समिति के सदस्य भी उपस्थित रहे।
What's Your Reaction?






