हिमाचल प्रदेश में सीबीएसई दसवीं व 12वीं कक्षा के परीक्षा परिणाम में बेटियां अव्वल

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) कक्षा 10वीं और 12वीं के नतीजे जारी हो गए हैं। विद्यार्थी अपना परीक्षा परिणाम डिजिलॉकर के जरिये देख सकेंगे। हिमाचल प्रदेश में सीबीएसई दसवीं व 12वीं कक्षा के परीक्षा परिणाम में बेटियां अव्वल

May 13, 2025 - 15:44
 0  75
हिमाचल प्रदेश में सीबीएसई दसवीं व 12वीं कक्षा के परीक्षा परिणाम में बेटियां अव्वल

यंगवार्ता न्यूज़- शिमला     13-05-2025

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) कक्षा 10वीं और 12वीं के नतीजे जारी हो गए हैं। विद्यार्थी अपना परीक्षा परिणाम डिजिलॉकर के जरिये देख सकेंगे। हिमाचल प्रदेश में सीबीएसई दसवीं व 12वीं कक्षा के परीक्षा परिणाम में बेटियां अव्वल रही हैं। प्रदेश के 232 स्कूलों की 12वीं कक्षा की परीक्षा के लिए 11,417 विद्यार्थियों का पंजीकरण हुआ था। इनमें से 11,385 ने परीक्षा दी। 

परीक्षा में 10,561 विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए। पास प्रतिशत 92.76 रहा है। वहीं दसवीं व 12वीं कक्षा के परीक्षा परिणाम में बेटियों ने बाजी मारी है। परीक्षा में 95.3 फीसदी छात्राएं व 90.77 फीसदी छात्र पास हुए। प्रदेश का परीक्षा परिणाम पड़ोसी राज्य पंजाब(92.47), हरियाणा(91.04), उत्तराखंड(86.15) से बेहतर है। परीक्षा के लिए प्रदेश में 108 केंद्र बनाए गए थे। 

वहीं दसवीं कक्षा के लिए प्रदेश में 17,204 विद्यार्थियों ने पंजीकरण किया था और 17,177 ने परीक्षा दी। इसमें 9,516 छात्र व 7,661 छात्राएं शामिल हैं। परीक्षा में 16,706 विद्यार्थी पास हुए और पास प्रतिशत 97.26 रहा है। 

98.09 फीसदी छात्राएं व 96.58 प्रतिशत छात्र परीक्षा में पास हुए। इस तरह दसवीं कक्षा में भी बेटियां अव्वल रही हैं। दसवीं के परीक्षा परिणाम में भी उत्तराखंड, हरियाणा व पंजाब हिमाचल से पीछे रहे हैं। प्रदेश के दसवीं कक्षा तक के 320 स्कूलों के लिए 119 केंद्रों पर यह परीक्षा हुई। 

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow