नकली करंसी पर गांधी की जगह अनुपम खेर की फोटो , सर्राफा कारोबारी से खरीदा दो किलो सोना , लगाया डेढ़ करोड़ का चूना

गुजरात के अहमदाबाद में एक हैरान करने वाली घटना सामने आई है। यहां शातिरों ने एक सर्राफा कारोबारी को नकली नोट देकर डेढ़ करोड़ का चूना लगा दिया। दरअसल कारोबारी को जो नकली नोट दिए गए हैं उनमें गांधी की जगह अनुपम खेर की फोटो छपी थी। इतना ही नहीं नोटों पर रिजर्व बैंग ऑफ इंडिया की जगह रिसोल बैंक ऑफ इंडिया लिखा हुआ था

Oct 1, 2024 - 00:26
Oct 1, 2024 - 01:03
 0  43
नकली करंसी पर गांधी की जगह अनुपम खेर की फोटो , सर्राफा कारोबारी से खरीदा दो किलो सोना , लगाया डेढ़ करोड़ का चूना
न्यूज़ एजेंसी - अहमदाबाद  30-09-2024

गुजरात के अहमदाबाद में एक हैरान करने वाली घटना सामने आई है। यहां शातिरों ने एक सर्राफा कारोबारी को नकली नोट देकर डेढ़ करोड़ का चूना लगा दिया। दरअसल कारोबारी को जो नकली नोट दिए गए हैं उनमें गांधी की जगह अनुपम खेर की फोटो छपी थी। इतना ही नहीं नोटों पर रिजर्व बैंग ऑफ इंडिया की जगह रिसोल बैंक ऑफ इंडिया लिखा हुआ था। साथ ही नोटों के बंडल पर जो कागज लगा था उसपर भी स्टेट बैंग ऑफ इंडिया की जगह स्टार्ट बैंक ऑफ इंडिया लिखा हुआ था। ठगी का शिकार हुए सर्राफा कोरोबारी ने इस संबंध में पुलिस से शिकायत की है। 
पुलिस को दी शिकायत में सर्राफा कारोबारी मेहुल ठक्कर ने बताया कि उसके पास 23 सितंबर को परिचित लक्ष्मी ज्वैलर्स के मैनेजर का कॉल आया था। उसने पूछा था कि 2 किलो100 ग्राम सोना खरीदना है, उसका दाम क्या है। उसने भरोसे के साथ उसके साथ 1.60 करोड़ में सौदा तय कर दिया और दूसरे दिन सोना भिजवाने का वादा किया। पीड़ित ने बताया कि दूसरे दिन उसे फिर उस मैनेजर का कॉल आया और कहा कि एक पार्टी को तुरंत सोना चाहिए। साथ ही बताया कि सोना खरीदने वाले सीजी रोड पर एक आंगड़िया फर्म में होंगे और वहीं पर लेनदेन करेंगे। व्यापारी ने अपने स्टाफ के एक आदमी को 2 किलो 100 ग्राम सोने के साथ बताए गए पते पर भेज दिया, जहां तीन लोग मौजूद थे। 
इनमें से एक के पास नोट गिनने वाली मशीन भी थी। सोना खरीदने वाले उन लोगों ने 1.30 करोड़ रुपए के नोट दिए और कहा कि आप सोना दिजिए बाकी के 30 लाख दूसरे ऑफिस से लाकर देंगे। सोना देने के बाद जब स्टाफ के सदस्य ने नोट देखे तो वह नकली थे। सूचना मिलते ही मेहुल औऱ लक्ष्मी ज्वेलर्स के मैनेजर मौके पर पहुंचे और आसपास पूछताछ की तो पता चला कि यहां आंगड़िया फर्म थी ही नहीं। दो दिन पहले ही किसी ने इसको शुरू किया था। वहीं , जिस व्यक्ति ने लक्ष्मी ज्वेलर्स का मैनेजर बनकर संपर्क किया था, उसको कॉल किया तो फोन बंद मिला। 
इसके बाद ठगी का एहसास होते ही व्यापारी ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई। व्यापारी की शिकायत पर पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है और अब पता लगाया जा रहा है कि ये नोट कैसे बने और इसके पीछे का मास्टरमाइंड कौन है? ये भी पता लगाने की कोशिश की जाएगी कि नकली नोटों की छपाई कहां से हो रही है और ऐसे कितनी फेक करेंसी फैलाई जा चुकी हैं? 
नकली नोटों की इस धोखाधड़ी की खबर वायरल होते ही अभिनेता अनुपम खेर ने भी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर अपनी तस्वीर छपे नोट की फोटो शेयर की और कैप्शन में लिखा- ‘लो जी कर लो बात! पांच सौ के नोट पर गांधी जी की फोटो की जगह मेरी फोटो? कुछ भी हो सकता है। 

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow