प्रदेश राज्य चयन आयोग से होने वाली भर्तियों में अब अभ्यर्थी अलग-अलग श्रेणियों से नहीं कर पाएंगे आवेदन
हिमाचल प्रदेश राज्य चयन आयोग से होने वाली भर्तियों में अभ्यर्थी अलग-अलग श्रेणियों से आवेदन नहीं कर पाएंगे। पहले अभ्यर्थी एक पद के लिए अलग- अलग श्रेणियों से आवेदन कर देते थे लेकिन अब वन टाइम रजिस्ट्रेशन (ओटीआर) सिस्टम में ऐसे आवेदनों की पकड़ होगी

यंगवार्ता न्यूज़ - हमीरपुर 01-07-2025
हिमाचल प्रदेश राज्य चयन आयोग से होने वाली भर्तियों में अभ्यर्थी अलग-अलग श्रेणियों से आवेदन नहीं कर पाएंगे। पहले अभ्यर्थी एक पद के लिए अलग- अलग श्रेणियों से आवेदन कर देते थे लेकिन अब वन टाइम रजिस्ट्रेशन (ओटीआर) सिस्टम में ऐसे आवेदनों की पकड़ होगी।
ओटीआर सिस्टम सीधे तौर पर आधार से जुड़ा है, ऐसे में एक आधार पर एक ही यूनिक आइडी नंबर जारी होगा। इस यूनिक आइडी से एक पद के लिए अभ्यर्थी एक ही वर्ग अथवा श्रेणी से आवेदन कर पाएंगे। पहले सामान्य और आरक्षित वर्गों से अभ्यर्थी अलग-अलग आवेदन कर देते थे।
बाद में मन मुताबिक किसी एक सेंटर में जाकर परीक्षा देते थे। इससे अभ्यर्थियों का आंकड़ा बढ़ता था। अब यह विकल्प नहीं मिलेगा। भंग हो चुके कर्मचारी चयन आयोग हमीरपुर के दौर में अभ्यर्थी एक पद के लिए अनारक्षित और आरक्षित अलग-अलग श्रेणियों से आवेदन कर देते हैं।
आवेदन स्वीकार होने पर परीक्षा की तिथि एक होती है लेकिन एक ही अभ्यर्थी को अलग-अलग रोलनंबर जारी हो जाते हैं। अभ्यर्थी अपनी सुविधा के अनुसार सेंटर में परीक्षा देते हैं। पहले ओटीआर सिस्टम के अनुसार आवेदन नहीं होता था लेकिन अब राज्य चयन आयोग ने नई व्यवस्था को लागू किया है।
अब परीक्षाएं कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट होंगी। इस परीक्षाओं के लिए पंजीकरण से लेकर आवेदन तक में आधार लिंक व्यवस्था की अहम भूमिका रहेगी। एक पद के लिए अभ्यर्थी एक ही श्रेणी से आवेदन कर पाएंगे। अनारक्षित और आरक्षित श्रेणियों से अलग-अलग आवेदन की पकड़ ओटीआर से जारी हुए यूनिक आइडी नंबर से होगी।
What's Your Reaction?






