राहत : प्रदेश के राशन डिपो में अब नौ रुपये और सस्ता मिलेगा रिफाइंड तेल
प्रदेश के राशन डिपो में रिफाइंड तेल अब नौ रुपये और सस्ता मिलेगा। खाद्य आपूर्ति निगम के प्रयासों से प्रदेश के लाखों उभोक्ताओं को राहत मिलेगी। भारत सरकार द्वारा आयात शुल्क को घटा दिया गया

यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला 01-07-2025
प्रदेश के राशन डिपो में रिफाइंड तेल अब नौ रुपये और सस्ता मिलेगा। खाद्य आपूर्ति निगम के प्रयासों से प्रदेश के लाखों उभोक्ताओं को राहत मिलेगी। भारत सरकार द्वारा आयात शुल्क को घटा दिया गया है। भारत सरकार द्वारा आयात शुल्क घटाने के बाद खाद्य आपूर्ति निगम ने शरान डिपुओं में मिलने वाले रिफाइंड तेल के दाम भी कम करवा दिए हैं।
प्रदेश सरकार द्वारा संचालित राज्य विशेष अनुदानित योजना के तहत प्रदेश के राशन कार्ड धारकों को उचित मूल्य की दुकानों के माध्यम से फोर्टिफाईड़ सोया रिफाईंड तेल प्रति माह वितरित किया जाता है। फोर्टिफाइड सोया रिफाईंड तेल की खरीद ई-निविदा के माध्यम से सरकार के निर्णय अनुसार त्रैमासिक/अर्धवार्षिक आधार पर की जाती है।
वर्तमान में प्रदेश के राशन कार्ड धारकों को उचित मूल्य की दुकानों के माध्यम से एनएफएसए एवं एपीएल उपभोक्ताओं को फोर्टिफाईड़ सोया रिफाईंड मुल्य 134 रुपये प्रति लीटर एवं एपीएल उपभोक्ताओं को मुल्य 140 रुपये प्रति लीटर की दर से उपलब्ध करवाया जा रहा है।
भारत सरकार द्वारा आयात शुल्क को घटाने तथा निगम के भरसक प्रयासों से अब एनएफएसए एवं एपीएल उपभोक्ताओं को सोया रिफाईंड तेल रूपये 125 प्रति लीटर एवं एपीएल उपभोक्ताओं को 131 रुपये प्रति लीटर की दर से प्रदेश की उचित मूल्य की दुकानों के माध्यम से उपलब्ध करवाया जाएगा ।
खाद्य आपूर्ति निगम के एमडी राजेश्वर गोयल का कहना है कि सोया रिफाईंड तेल की किमतों में लगभग 9 रुपये प्रति लीटर कमी होने से लगभग 4.10 करोड रूपये का प्रत्यक्ष वित्तीय लाभ प्रदेश के 19 लाख राशन कार्डधारक को होगा। उन्होंने कहा कि शीघ्र ही प्रदेश के उपभोक्ताओं को उचित मूल्य की दुकानों के माध्यम से खुले बाजार की तुलना में सस्ती दरों पर सोया रिफाईंड तेल उपलब्ध होगा।
What's Your Reaction?






