प्रदेश में दो वर्षीय डिप्लोमा कोर्स इन एलीमेंट्री एजुकेशन के विद्यार्थियों की परीक्षाएं 27 अक्तूबर से होगी शुरू  

हिमाचल प्रदेश में दो वर्षीय डिप्लोमा कोर्स इन एलीमेंट्री एजुकेशन (डीएलएड) के विद्यार्थियों की परीक्षाएं 27 अक्तूबर से शुरू हो जाएंगी। परीक्षाएं सुबह के सत्र में 10:00 से 1:00 बजे तक संचालित की जाएंगी

Oct 2, 2025 - 13:20
Oct 2, 2025 - 13:32
 0  6
प्रदेश में दो वर्षीय डिप्लोमा कोर्स इन एलीमेंट्री एजुकेशन के विद्यार्थियों की परीक्षाएं 27 अक्तूबर से होगी शुरू  

यंगवार्ता न्यूज़  - धर्मशाला    02-10-2025

हिमाचल प्रदेश में दो वर्षीय डिप्लोमा कोर्स इन एलीमेंट्री एजुकेशन (डीएलएड) के विद्यार्थियों की परीक्षाएं 27 अक्तूबर से शुरू हो जाएंगी। परीक्षाएं सुबह के सत्र में 10:00 से 1:00 बजे तक संचालित की जाएंगी। 

स्कूल शिक्षा बोर्ड ने बुधवार को नियमित विद्यार्थियों में बैच एक शैक्षणिक सत्र 2024-26, बैच दो सत्र 2023-25 और अनियमित छात्रों के लिए शैक्षणिक सत्र 2023-25 और 2022-24 की परीक्षाओं की डेटशीट जारी कर दी गई है।

हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड के सचिव डॉ. मेजर विशाल शर्मा ने बताया कि जारी डेटशीट के अनुसार नियमित बैच पार्ट एक 2024-26 तथा अनियमित छात्रों के बैच 2023-25 की परीक्षाएं 27 अक्तूबर से 10 नवंबर तक संचालित होंगी। 

इसके अलावा नियमित बैच पार्ट दो 2023-25 और अनियमित छात्र बैच 2022-24 के अभ्यर्थियों की परीक्षाएं 11 से 21 नवंबर तक संचालित की जाएंगी। डीएलएड की परीक्षा में भाग लेने वाले अभ्यर्थियों को परीक्षा से आधा घंटा पहले परीक्षा केंद्र में पहुंचना होगा।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow