यंगवार्ता न्यूज़ - धर्मशाला 09-09-2025
केंद्र की टीमें पहले भी हिमाचल आई थी और आज भी पहुंची है और आगे और भी टीमें आएंगी जो सभी प्रकार की आवश्यकता होगी , वो केन्द्र प्रदेश को करेगा। डाॅ. बिन्दल ने प्रधानमंत्री का कोटि-कोटि धन्यवाद व्यक्त करते हुए कहा कि वो 2023 से निरंतर हिमाचल के जनमानस का सहयोग करते आए हैं और प्रदेश की सरकार सहयोग कर रहे हैं।
उन्होंने कहा कि गृह मंत्री अमित भाई शाह और राष्ट्रीय अध्यक्ष भाजपा जगत प्रकाश नड्डा उन्होंने निरंतर हिमाचल प्रदेश की वकालत प्रधानमंत्री जी के पास की जिसके कारण हजारों करोड़ रुपये की सहायता प्रदेश को मिलेगी। आज प्रधानमंत्री जी ने हर प्रकार की सहायता के लिए आश्वस्त किया और फौरी राहत के तौर पर 1500 करोड़ रू0 देने की घोषणा की। डॉ. बिन्दल ने कहा कि यह शायद हिमाचल के इतिहास का पहला अवसर है , जब इस प्रकार की त्रासदी में प्रधानमंत्री स्वयं यहां आये हो।
उन्होंने पीड़ित परिवारों की पीड़ा को साझा किया हो और मुख्य सचिव व अन्य अधिकारियों द्वारा दी गई प्रेजेंटेशन पर चर्चा की हो और एक-एक विषय पर चर्चा के बाद ही 1500 करोड़ रुपये देने की घोषणा की हो। हम प्रधानमंत्री जी का हिमाचल प्रदेश के उन गरीबों की तरफ से, जनमानस की तरफ से और भारतीय जनता पार्टी की ओर से इस उदार सहायता के लिए कोटि-कोटि आभार व्यक्त करते हैं और केन्द्रीय नेतृत्व का भी बहुत-बहुत धन्यवाद करते हैं।