प्रदेश का सबसे लंबा पुल बनाने के लिए लोक निर्माण विभाग को केंद्र सरकार ने 15 करोड़ रुपए का बजट किया जारी
विधानसभा क्षेत्र फतेहपुर में पौंग बांध के पास ब्यास नदी पर प्रदेश का सबसे लंबा पुल बनाने के लिए लोक निर्माण विभाग को केंद्र सरकार ने 15 करोड़ रुपए का बजट जारी

यंगवार्ता न्यूज़ - कांगड़ा 14-05-2025
विधानसभा क्षेत्र फतेहपुर में पौंग बांध के पास ब्यास नदी पर प्रदेश का सबसे लंबा पुल बनाने के लिए लोक निर्माण विभाग को केंद्र सरकार ने 15 करोड़ रुपए का बजट जारी कर दिया है। केंद्रीय सडक़ एवं अवसंरचना कोष के तहत सेतुबंधन योजना के अंतर्गत पौंग बांध के अनुप्रभाह (डाउनस्ट्रीम) पर 104 करोड़ रुपए से लगभग 800 मीटर लंबा पुल बनेगा।
बजट की मंजूरी मिलने के बाद अब पुल के निर्माण के लिए टेंडर कर दिया है। चंडीगढ़ की फर्म इस पुल का निर्माण करेगी। पौंग डैम के घाटी बैरियल से स्थाना पंचायत के गांव अश्रांई मंदिर तक यह पुल ब्यास नदी पर बनेगा।
इस पुल के बनने से हिमाचल और पंजाब के बीच वाहनों की आवाजाही आसानी से होगी। इस मार्ग से फतेहपुर, जवाली, इंदौरा और जसवां परागपुर विधानसभा क्षेत्रों समेत आसपास के क्षेत्रों के लोगों की आवाजाही होती है। इस पुल की जगह बीबीएमबी की है और कुछ हिस्सा पंजाब का है तथा बीबीएमबी की अनुमति व पंजाब सरकार की सहमति होना अनिवार्य है।
बीबीएमबी से एनओसी मिल चुकी है, लेकिन अब पंजाब सरकार से कुछ ओपचारिकताएं पूरी करवाना शेष है।अभी पौंग बांध के किनारे अप्रोच वॉल के ऊपर बनी सडक़ से वाहन गुजरते हैं। सुरक्षा कारणों से सर्दियों में शाम आठ बजे और सुबह छह बजे तथा गर्मियों में शाम दस बजे व सुबह पांच बजे के बाद पुल से वाहनों को गुजरने की अनुमति नहीं है।
What's Your Reaction?






