नाहन मेडिकल कॉलेज भवन निर्माण को लेकर गरमाई राजनीति, कांग्रेस का भाजपा पर लोगो को गुमराह करने का आरोप
नाहन के कांग्रेस विधायक अजय सोलंकी ने आरोप लगाया है कि भाजपा द्वारा नाहन मेडिकल कॉलेज को लेकर लोगों को गुमराह करने का प्रयास किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि मेडिकल कॉलेज को शिफ्ट करने का हवाला देकर भाजपा लोगो को गुमराह किया जा रहा

यंगवार्ता न्यूज़ - नाहन 14-05-2025
नाहन के कांग्रेस विधायक अजय सोलंकी ने आरोप लगाया है कि भाजपा द्वारा नाहन मेडिकल कॉलेज को लेकर लोगों को गुमराह करने का प्रयास किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि मेडिकल कॉलेज को शिफ्ट करने का हवाला देकर भाजपा लोगो को गुमराह किया जा रहा है जबकि मेडिकल कॉलेज का सिर्फ विस्तारीकरण किया जा रहा है।
नाहन में आज मीडिया से बात करते हुए विधायक अजय सोलंकी ने कहा कि मेडिकल कॉलेज भवन निर्माण मामले को लेकर भाजपा सस्ती लोकप्रियता वसूलने की कोशिश कर रही है और लोगो को गुमराह किया जा रहा है।
उन्होंने कहा कि भाजपा द्वारा कहा जा रहा है कि मेडिकल कॉलेज को नाहन से शिफ़्ट किया जा रहा है जबकि हकीकत यह है कि मेडिकल कॉलेज को शिफ्ट नहीं किया जा रहा बल्कि इसका विस्तारीकरण किया जा रहा है और लोगों को बेहतर सुविधा देने की कोशिश की जा रही है।
उन्होंने कहा कि मौजूदा समय में नाहन मेडिकल कॉलेज के भीतर केंपस एरिया कम होने के चलते वह सुविधाएं यहां पहुंचने वाले लोगों को नहीं मिल पा रही है जो उन्हें मिलनी चाहिए। विधायक सोलंकी ने आरोप लगाया कि स्थानीय भाजपा नेता लोगों की समस्या को लेकर गंभीर नहीं है।
सोलंकी ने कहा कि मेडिकल कॉलेज की विस्तार के लिए शहर के भीतर की वार्ड नंबर 12 में भूमि चिन्हित की गई है और जल्दी इसमें आगामी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि मौजूदा समय में जिस स्थान पर मेडिकल कॉलेज चल रहा है वहां कई समस्याएं आम लोगों के साथ-साथ यह तैनात स्टाफ को भुक्तनि नहीं पड़ रही है।
What's Your Reaction?






