‘ड्रंक एंड ड्राइव’ पर सिरमौर पुलिस का शिकंजा,2 सप्ताह में पुलिस ने काटे करीब 100 चालान

सिरमौर पुलिस ने यातायात सुरक्षा के मद्देनजर ड्रंक एंड ड्राइव पर शिकंजा कसा हुआ है पुलिस ने दो सप्ताह के भीतर करीब 90 चालान काटे साथ ही बीते डेढ़ माह के भीतर 25 गिरफ्तारियां भी हुई

May 14, 2025 - 16:58
 0  6
‘ड्रंक एंड ड्राइव’ पर सिरमौर पुलिस का शिकंजा,2 सप्ताह में पुलिस ने काटे करीब 100 चालान

पुलिस द्वारा नाके लगाकर की जा रही वाहनों की चेकिंग

यंगवार्ता न्यूज़ - नाहन     14-05-2025

सिरमौर पुलिस ने यातायात सुरक्षा के मद्देनजर ड्रंक एंड ड्राइव पर शिकंजा कसा हुआ है पुलिस ने दो सप्ताह के भीतर करीब 90 चालान काटे साथ ही बीते डेढ़ माह के भीतर 25 गिरफ्तारियां भी हुई है।

पुलिस ने करीब डेढ़ माह से जिला में यह अभियान शुरू किया था जिसके सकारात्मक परिणाम भी सामने आ रहे है। पुलिस द्वारा जगह जगह पर नाके लगाकर वाहनों कर वाहनों की चेकिंग की जा रही है खासकर पुलिस द्वारा रात के समय नाकेबंदी कर ड्रंक एंड ड्राइव पर शिकंजा कसा जा रहा है।

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सिरमौर योगेश रोल्टा ने बताया कि इस विशेष अभियान के तहत शराब पीकर गाड़ी चलाने वाले वाहन चालकों के खिलाफ विशेष रूप से कार्रवाई की जा रही है। उन्होंने कहा कि पुलिस द्वारा जगह-जगह पर नाकाबंदी की जा रही है। 

इसका मुख्य मकसद यही है कि सड़क दुर्घटना में कमी लाई जा सके। नाकाबंदी के दौरान वाहन चालको को यातायात नियमों के बारे में जागरूक भी किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि जिला में जागरूकता के बाद दुर्घटना में करीब 30% कमी दर्ज की गई है।

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ने कहा कि  दो पहिया वाहन चालकों को जागरूक करने के लिए पुलिस द्वारा पहले एक सप्ताह का विशेष अभियान चलाया गया और उसके बाद अब यातायात नियमों की अवहेलना कर रहे ऐसे वाहन चालकों के खिलाफ पुलिस द्वारा कार्रवाई की जा रही है। अभियान के तहत जिला पुलिस द्वारा अप्रैल महीने में करीब 150 चालान और 25 गिरफ्तारियां की जा चुकी हैं।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow