तेज रफ्तार गाड़ी ने भेड़ पालक सहित कुचली 10 बकरियां , सभी की मौके पर ही मौत

कुल्लू-मनाली राष्ट्रीय राजमार्ग पर पतलीकूहल के पास एक दर्दनाक हादसा हो गया। यहां एक तेज रफ्तार कार ने सड़क किनारे चल रहे भेड़पालक और उसकी बकरियों के झुंड को कुचल दिया। इस हादसे में भेड़ पालन की मौके पर ही मौत हो गई। मृतक की पहचान महेन्द्र सिंह (37) पुत्र मंगल सिंह निवासी गांव काल्डी, डाकघर टिहरी, तहसील सदर व जिला मंडी के रूप में हुई है। वहीं हादसे में करीब 10 बकरियां भी मारी गई जबकि 2 अन्य घायल हो गईं

May 14, 2025 - 19:03
 0  16
तेज रफ्तार गाड़ी ने भेड़ पालक सहित कुचली 10 बकरियां , सभी की मौके पर ही मौत
 
यंगवार्ता न्यूज़ - कुल्लू  14-05-2025

कुल्लू-मनाली राष्ट्रीय राजमार्ग पर पतलीकूहल के पास एक दर्दनाक हादसा हो गया। यहां एक तेज रफ्तार कार ने सड़क किनारे चल रहे भेड़पालक और उसकी बकरियों के झुंड को कुचल दिया। इस हादसे में भेड़ पालन की मौके पर ही मौत हो गई। मृतक की पहचान महेन्द्र सिंह (37) पुत्र मंगल सिंह निवासी गांव काल्डी, डाकघर टिहरी, तहसील सदर व जिला मंडी के रूप में हुई है। वहीं हादसे में करीब 10 बकरियां भी मारी गई जबकि 2 अन्य घायल हो गईं। 
जानकारी के अनुसार भेड़ पालक नरोत्तम राम , जगत राम , हिरदू राम और महेंद्र सिंह अपनी-अपनी बकरियों को लेकर कनयाल की ओर जा रहे थे। ये सभी लोग बीती रात पतलीकूहल में रुके थे और आज सुबह करीब 2 बजे मनाली की ओर रवाना हुए। जब वे बिंदु ढांक के समीप व्राण क्षेत्र पहुंचे तो सुबह करीब 4:30 बजे कुल्लू की दिशा से आ रही तेज रफ्तार गाड़ी (एचपी 01 बी-5001) ने पहले बकरियों को रौंदा फिर आगे चल रहे महेंद्र सिंह को भी कुचल डाला। 
हादसे के तुरंत बाद स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस के अनुसार,हादसे को अंजाम देने वाले गाड़ी चालक की पहचान ललित कुमार पुत्र दलीप सिंह निवासी गलू , डाकघर बलोह , तहसील सदर व जिला मंडी के रूप में हुई है। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आगामी कार्रवाई की जा रही है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow