पीएम मोदी, गृहमंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह सहित विभिन्न नेताओं ने हिंदी दिवस की देशवासियों को दी बधाई
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह सहित विभिन्न नेताओं ने हिंदी दिवस के मौके पर रविवार को देशवासियों को बधाई दी। पीएम मोदी ने सोशल मीडिया मंच एक्स पर अपने शुभकामना संदेश में लिखा, “आप सभी को हिंदी दिवस की अनंत शुभकामनाएं

न्यूज़ एजेंसी - नई दिल्ली 14-09-2025
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह सहित विभिन्न नेताओं ने हिंदी दिवस के मौके पर रविवार को देशवासियों को बधाई दी। पीएम मोदी ने सोशल मीडिया मंच एक्स पर अपने शुभकामना संदेश में लिखा, “आप सभी को हिंदी दिवस की अनंत शुभकामनाएं। हिंदी केवल संवाद का माध्यम नहीं, बल्कि हमारी पहचान और संस्कारों की जीवंत धरोहर है।
इस अवसर पर आइए, हम सब मिलकर हिंदी सहित सभी भारतीय भाषाओं को समृद्ध बनाने और उन्हें आने वाली पीढ़ियों तक गर्व के साथ पहुंचाने का संकल्प लें। विश्व पटल पर हिंदी का बढ़ता सम्मान हम सबके लिए गर्व और प्रेरणा का विषय है।”
अमित शाह ने सोशल मीडिया एक्स पर अपने संदेश में लिखा, “देश की भाषाओं-बोलियों के बीच सेतु बनकर राष्ट्रीय एकता को बढ़ावा देने वाली हिंदी तकनीक, विज्ञान और अनुसंधान की भाषा बन रही है। आजादी के आंदोलन से लेकर आपातकाल के मुश्किल दिनों तक, हिंदी ने देशवासियों को एक सूत्र में बांधने में अहम भूमिका निभाई है।
हिंदी सभी भाषाओं को साथ लेकर ‘विकसित’ और भाषाई रूप से ‘आत्मनिर्भर’ भारत के निर्माण में अहम भूमिका निभाती रहेगी।” उन्होंने इस मौके पर एक्स पर एक वीडियो संदेश भी पोस्ट किया है, जिसमें उन्होंने कहा है, “हिंदी भाषाई एकता का अनमोल गहना है। यह सभी भाषाओं को साथ लेकर आगे बढ़ रही है।”
राजनाथ सिंह ने लिखा, “हिंदी दिवस पर सभी देशवासियों को हार्दिक शुभकामनाएँ। हिंदी केवल भाषा नहीं बल्कि हमारी राष्ट्रीय चेतना, सांस्कृतिक अस्मिता और भावनात्मक एकता की सशक्त अभिव्यक्ति है। स्वतंत्रता संग्राम से लेकर आज तक हिंदी ने देश को जोड़ने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। आइए, हिंदी और सभी भारतीय भाषाओं के संरक्षण व संवर्धन का संकल्प लें, हमारा यह संकल्प राष्ट्र को और अधिक मज़बूत बनाएगा।
What's Your Reaction?






