विधायक अजय सोलंकी ने ग्राम पंचायत मातर भेड़ों के ग्राम भेड़ों से आदीबद्री तक 5 कि.मी. सड़क का किया भूमि पूजन

नाहन विधानसभा क्षेत्र के लोकप्रिय विधायक अजय सोलंकी ने ग्राम पंचायत मातर भेड़ों के ग्राम भेड़ों से आदीबद्री तक 5 किलोमीटर सड़क का भूमिपूजन किया। यह सड़क 16 करोड़ 4 लाख रुपये की लागत से निर्मित की जाएगी

Oct 3, 2025 - 15:47
Oct 3, 2025 - 15:59
 0  9
विधायक अजय सोलंकी ने ग्राम पंचायत मातर भेड़ों के ग्राम भेड़ों से आदीबद्री तक 5 कि.मी. सड़क का किया भूमि पूजन

यंगवार्ता न्यूज़ - नाहन     03-10-2025

नाहन विधानसभा क्षेत्र के  विधायक अजय सोलंकी ने ग्राम पंचायत मातर भेड़ों के ग्राम भेड़ों से आदीबद्री तक 5 किलोमीटर सड़क का भूमिपूजन किया। यह सड़क 16 करोड़ 4 लाख रुपये की लागत से निर्मित की जाएगी। विधायक ने क्षेत्रीय लोगों से भेंट कर उनकी समस्याओं को सुना तथा अन्य बुनियादी समस्याओं के निवारण हेतु संबंधित विभागों को तत्काल दिशा-निर्देश दिए।

विधायक ने इस सड़क की स्वीकृति, फॉरेस्ट क्लियरेंस तथा आवश्यक फंड की व्यवस्था करने हेतु माननीय मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त किया और कहा कि इस परियोजना के पूर्ण होने से क्षेत्रवासियों को अत्यधिक सुविधा प्राप्त होगी।

भूमिपूजन कार्यक्रम में मंडल अध्यक्ष  ज्ञान चंद, पंचायत प्रधान लियाकत अली, मातर पंचायत प्रधान अलका देवी, वार्ड सदस्य भूरा खान, अलियास, मांम दीन,  गफूर, नूर मोहम्मद, आयूब खान, कुलदीप धिमान, अमन ठाकुर, अनिल शर्मा, तकी मोहम्मद, अली हसन, मोहम्मद रफी, असलम, कामिल  सहित स्थानीय निवासी, पंचायत प्रतिनिधि एवं सभी विभागों के प्रशासनिक अधिकारी उपस्थित रहे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow