राष्ट्रीय स्तर पर चमकेगा यंगवार्ता का तराशा हुआ हीरा , अब नेशनल चैनल न्यूज़ 24 में नजर आएगी यंगवार्ता की एंकर अंकित नेगी

छोटे से शहर से शुरू की पत्रकारिता , आज पहुंची बुलंदियों पर , कहते हैं की होनहार बिरवान के होत चिकने पात , काबिलियत जिसके अंदर होती है उसकी परख जोहरी पहले ही कर लेता है और ऐसी ही परख यंगवार्ता न्यूज़ ने की।  जब वर्ष 2020 में उत्तराखंड की बेटी देवभूमि हिमाचल के गुरु की नगरी पांवटा साहिब में आई तो वह यंगवार्ता न्यूज से जुड़ी।

Sep 3, 2025 - 18:47
Sep 3, 2025 - 19:33
 0  30
राष्ट्रीय स्तर पर चमकेगा यंगवार्ता का तराशा हुआ हीरा , अब नेशनल चैनल न्यूज़ 24 में नजर आएगी यंगवार्ता की एंकर अंकित नेगी
 
यंगवार्ता न्यूज़ - पांवटा साहिब  03-09-2025
कहते हैं की होनहार बिरवान के होत चिकने पात , काबिलियत जिसके अंदर होती है उसकी परख जोहरी पहले ही कर लेता है और ऐसी ही परख यंगवार्ता न्यूज़ ने की।  जब वर्ष 2020 में उत्तराखंड की बेटी देवभूमि हिमाचल के गुरु की नगरी पांवटा साहिब में आई तो वह यंगवार्ता न्यूज से जुड़ी। शुरू में कच्चे घड़े की तरह बिल्कुल अनजान और मासूम से दिखने वाली यह बाला धीरे-धीरे खुद को निखारती गई और आज पांवटा साहिब से निकलकर देश की राजधानी दिल्ली तक पहुंच गई।  जी हां हम बात कर रहे हैं उत्तराखंड के टिहरी गढ़वाल के फकोट गांव की रहने वाली अंकिता नेगी की , जिसने जमा दो की पढ़ाई पूरी करने के बाद कुछ करने की ठानी  और वह अपने भविष्य की तलाश में उत्तराखंड से देवभूमि हिमाचल की गुरु नगरी पावटा साहिब में आई। 
पांवटा साहिब में अंकिता नेगी यंगवार्ता न्यूज़ से जुड़ी और अपने काम को एक लक्ष्य की तरह करती रही , जिसके परिणाम स्वरूप आज वह है दिल्ली तक पहुंच गई है। वर्ष 2020 के अक्टूबर महीने में अंकिता नेगी ने यंगवार्ता न्यूज ज्वाइन किया और बतौर एंकर कार्य करना आरंभ किया। शुरू में अंकित नेगी को काफी दिक्कतें आई , लेकिन यंगवार्ता न्यूज़ ने अंकिता की स्किल को देखते हुए उसकी कार्यशैली निखारना शुरू किया जिसके चलते आज वह क्षितिज पर पहुंच गई है। अंकिता नेगी का फोकस केवल मात्र काम पर था , जबकि पांवटा साहिब में कई ऐसे पत्रकार है जिन्होंने खूब जोर लगाया कि अंकिता नेगी को यंगवार्ता से बाहर करवाया जाए , ताकि वह अपने लक्ष्य से भटक जाये। लेकिन ऐसा हुआ नहीं , उसका लक्ष्य केवल मात्र एक ही था कि राष्ट्रीय स्तर पर कैसे पहुंचे , जिसके चलते उसने कड़ी मेहनत , ईमानदारी और लगन से कार्य किया। 
अंकिता नेगी के इसी जज्बे और जुनून के चलते यंगवार्ता न्यूज़ का उसे खूब सहयोग मिला और 6 वर्षों में उसने अपनी काबिलियत का लोहा बनवाया। आज अंकिता नेगी का चयन राष्ट्रीय चैनल न्यूज़ 24 में हुआ है। जहां वह शीघ्र ही नई पारी की शुरुआत करेगी। अंकिता नेगी ने अपनी इस कामयाबी का श्रेय अपने माता-पिता के साथ-साथ यंगवार्ता न्यूज़ की टीम को भी दिया। अंकिता का कहना है कि यदि यंगवार्ता न्यूज़ का सपोर्ट नाम मिलता और यंगवार्ता न्यूज़ द्वारा उसे तराशा ना जाता तो वह आज इस मुकाम तक न पहुंचती। 
अंकिता नेगी ने कहा कि इस दौरान उसे काफी मुश्किलें भी आई , क्योंकि पांवटा साहिब एक ऐसी जगह हैं जहां पर मीडिया जगत में बड़ी ऊहापोह की स्थिति है , लेकिन उसने किसी भी बात की परवाह न करते हुए केवल मात्र अपने लक्ष्य पर फोकस रखा , जिसके फल स्वरूप आज अंकिता नेगी पांवटा साहिब से देश की राजधानी दिल्ली तक पहुंच गई है। अंकिता नेगी ने कहा कि उसने कभी भी किसी बात की परवाह नहीं की की लोग क्या कहेंगे , लेकिन उसका लक्ष्य एक ही था कि वह राष्ट्रीय स्तर पर एक दिन पहुंचे और अच्छे चैनल में जाकर पत्रकारिता करें , जिसके चलते आज उसका यह सपना साकार हुआ है। 

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow