शारजाह में होने जा रही ओपन पैरालंपिक गेम्स में सिरमौर के पैराथलीट वीरेंद्र सिंह का चयन
1 से 5 फरवरी तक शारजाह में होने जा रही ओपन पैरालंपिक गेम्स गेम्स में जिला सिरमौर के पैराथलीट वीरेंद्र सिंह अपना दमखम दिखाएंगे। आयुष विभाग में फार्मासिस्ट के पद पर तैनात वीरेंद्र कुमार का चयन हाल ही में गोवा में हुई पैरा एथलेटिक्स गेम्स से चयन
5000 मीटर और 1500 मी इवेंट में वीरेंद्र सिंह भारत का करेंगे प्रतिनिधित्व,
हाल ही में गोवा में हुई पैरा एथलेटिक्स गेम्स से हुआ वीरेंद्र का चयन,
यंगवार्ता न्यूज़ - नाहन 16-01-2025
1 से 5 फरवरी तक शारजाह में होने जा रही ओपन पैरालंपिक गेम्स गेम्स में जिला सिरमौर के पैराथलीट वीरेंद्र सिंह अपना दमखम दिखाएंगे। आयुष विभाग में फार्मासिस्ट के पद पर तैनात वीरेंद्र कुमार का चयन हाल ही में गोवा में हुई पैरा एथलेटिक्स गेम्स से चयन किया गया है।
मीडिया से बात करते हुए पर एथलीट वीरेंद्र सिंह ने बताया कि 1 से 5 फरवरी तक शारजाह में होने जा रही ओपन पैरा ओलंपिक गेम्स के लिए उनका चयन हुआ है जिसके लिए उन्होंने अपने कुल देवता अभिभावक और आयुष विभाग के अधिकारियों के साथ-साथ सभी का धन्यवाद किया है।
जिन्होंने उन्हें इस मुकाम तक पहुंचने में सहयोग किया है। उन्होंने कहा कि उनका प्रयास रहेगा कि भारत को वो इस ओलंपिक से मेडल दिला सकें। उन्होंने कहा कि इस ओलंपिक में वह 5000 मीटर और 1500 मी दौड़ में हिस्सा लेकर भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे दोनों इवेंट में गोल्ड मेडल जीतने का प्रयास करेंगे।
What's Your Reaction?