राज्य में शिक्षा और केंद्रीय योजनाओं का किया जा रहा बंटाधार , एचआरटीसी की जगह टूअर पर भेजी जा रही निजी बसें : चक्षु
प्रदेश की कांग्रेस सरकार हिमाचल प्रदेश में शिक्षा व केंद्रीय योजनाओं का बंटाधार किए जाने में लगी हुई है। भाजपा के प्रदेश मीडिया सह-प्रभारी विश्व चक्षु ने धर्मशाला में केंद्र की समग्र शिखा की पीएम श्री योजना में अपना नाम चस्पां करने व बच्चों के भ्रमण को एचआरटीसी की बजाय बाहरी राज्यों की निजी वोल्वो बसों का इस्तेमाल करने के विषय पर प्रदेश सरकार , सीएम सुखविंद्र सिंह सुक्खू , उप-मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री एवं शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर की कार्यप्रणाली पर बड़े सवाल उठाए हैं। साथ ही उन्होंने उठाए गए मुद्दों का जवाब भी प्रदेश की जनता को देने की भी बात जोर-शोर से कही है

यंगवार्ता न्यूज़ - धर्मशाला 03-09-2025
प्रदेश की कांग्रेस सरकार हिमाचल प्रदेश में शिक्षा व केंद्रीय योजनाओं का बंटाधार किए जाने में लगी हुई है। भाजपा के प्रदेश मीडिया सह-प्रभारी विश्व चक्षु ने धर्मशाला में केंद्र की समग्र शिखा की पीएम श्री योजना में अपना नाम चस्पां करने व बच्चों के भ्रमण को एचआरटीसी की बजाय बाहरी राज्यों की निजी वोल्वो बसों का इस्तेमाल करने के विषय पर प्रदेश सरकार , सीएम सुखविंद्र सिंह सुक्खू , उप-मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री एवं शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर की कार्यप्रणाली पर बड़े सवाल उठाए हैं। साथ ही उन्होंने उठाए गए मुद्दों का जवाब भी प्रदेश की जनता को देने की भी बात जोर-शोर से कही है। अधिवक्ता विश्व चक्षु ने कहा कि केंद्र सरकार की समग्र शिक्षा के तहत पीएम श्री योजना देश भर व हिमाचल प्रदेश में चलाई जा रही है।
What's Your Reaction?






