यंगवार्ता न्यूज़ - नाहन 25-01-2026
आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं से जुड़ी विभिन्न समस्याओं को लेकर जिला मुख्यालय नाहन में आंगनवाड़ी हेल्पर वर्कर्स यूनियन (सम्बन्धित CITU ) की बैठक आयोजित की गई। बैठक में सैलरी, पोषण ट्रैकर ऐप और पोषण सामग्री की सप्लाई में सामने आ रही समस्याओं को लेकर चर्चा की गई। आंगनवाड़ी वर्कर्स हेल्पर यूनियन की प्रदेश महासचिव बीना शर्मा ने बताया कि पिछले चार महीनों से आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को वेतन नहीं मिला है, जिससे उन्हें आर्थिक परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
इसके अलावा पोषण ट्रैकर ऐप के सही तरीके से काम न करने के कारण रिपोर्टिंग और डेटा एंट्री में दिक्कतें आ रही है। पोजीशन ट्रैकर सही तरीके से काम नहीं कर रहा है और कई बार आंगनबाड़ी केंद्र में मौजूद आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं की लोकेशन दूसरी जगह दिखाता है जिस कारण आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं की सैलरी काटी जाती है।
उन्होंने कहा कि आंगनबाड़ी केंद्रों में समय पर न्यूट्रिशन सप्लाई नहीं पहुंच रही है जबकि आंगनबाड़ी केंद्र में पहले से ही विभाग द्वारा मैन्यू फिक्स किया गया है। मगर अधिकतर समय आंगनबाड़ी केंद्रों में सभी राशन समय पर नहीं उपलब्ध रहता है।जिसके चलते उन्हें परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। लंबे समय से लंबित पड़ी मांगों के विरोध में आंगनवाड़ी हेल्पर वर्कर्स यूनियन ने आगामी 12 फरवरी को पूरे प्रदेश भर में धरना प्रदर्शन करने का भी फैसला लिया है।