शिलाई के चांदपुरधार में पर्यटन की संभावनाओं को तलाशने 8 कि.मी की पैदल यात्रा पर निकले उद्योग मंत्री हर्षवर्धन चौहान
उद्योग मंत्री ठाकुर हर्षवर्धन चौहान चांदपुर धार जो शिलाई विधानसभा की सबसे खूबसूरत और मनमोहक जगह है। वहां पहुंचे और टूरिज्म की दृष्टि से विकसित करने के लिए निरक्षण किया
                                यंगवार्ता न्यूज़ - शिलाई 14-06-2025
उद्योग मंत्री ठाकुर हर्षवर्धन चौहान चांदपुर धार जो शिलाई विधानसभा की सबसे खूबसूरत और मनमोहक जगह है। वहां पहुंचे और टूरिज्म की दृष्टि से विकसित करने के लिए निरक्षण किया।
उन्होंने बताया कि यहां पर टूरिज्म आता है तो यहां के स्थानीय लोगो को रोजगार के अवसर पैदा होंगे। क्षेत्र विकास की और बढ़ेगा। मंत्री ने कहा इस जगह पर टूरिज्म लाने के लिए हर सम्भव प्रयास कर रहे है। उनके साथ मंडी समिति के चैयरमैन सीता राम शर्मा सहित स्थानीय लोग और प्रशासन अधिकारी मौजूद रहे।
What's Your Reaction?
                    
                
                    
                
                    
                
                    
                
                    
                
                    
                
                    
                

