एनआईटी हमीरपुर के विभिन्न विभागों के लगभग 26 विद्यार्थियों को प्लेसमेंट सत्र में मिले लाखों के पैकेज
राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान (एनआईटी) हमीरपुर के विभिन्न विभागों के लगभग 26 विद्यार्थियों को सत्र 2025-2026 के प्लेसमेंट सत्र में लाखों के पैकेज पर प्लेसमेंट मिला

यंगवार्ता न्यूज़ - हमीरपुर 23-08-2025
राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान (एनआईटी) हमीरपुर के विभिन्न विभागों के लगभग 26 विद्यार्थियों को सत्र 2025-2026 के प्लेसमेंट सत्र में लाखों के पैकेज पर प्लेसमेंट मिला है। सेशन की शुरुआत में बीटेक कंप्यूटर साइंस के दो छात्रों कोऑस्ट्रेलियाई-अमेरिकन सॉफ्टवेयर कंपनी एटलासियन में सालाना 68-68 लाख का पैकेज मिला है।
प्लेसमेंट सेशन की शुरूआत 15 दिन पहले हुई थी। एक विद्यार्थी को डी शॉ में 58 लाख का पैकेज, एक को सेल्सफोर्स में 44 लाख का पैकेज मिला। दो छात्रों को एक निजी कंपनी में 42.42 लाख, जबकि दो अन्य को मैथ्स वर्क में 31.31 लाख के पैकेज पर प्लेसमेंट मिला है।
इसके अलावा एक को जेपी मॉर्गन में 19.75 लाख पैकेज पर, 11 छात्रों को वेल्स फार्गो में 24 लाख के पैकेज पर और छह छात्रों को एक्सेंचर में 12 लाख के पैकेज पर प्लेसमेंट मिला है। एनआईटी की रजिस्ट्रार डाॅ. अर्चना संतोष नानोटी ने बताया कि अभी प्लेसमेंट सत्र की शुरुआत है।
एनआईटी हमीरपुर विद्यार्थियों के शैक्षणिक जीवन और पेशेवर दुनिया के बीच एक सेतु का काम कर रही है। प्रशिक्षण एवं प्लेसमेंट अधिकारी डाॅ. सोमेश कुमार शर्मा ने आने वाले समय में भी सत्र 2025-26 के लिए शानदार प्लेसमेंट प्रोफाइल की उम्मीद जताई है ।
एनआईटी की रजिस्ट्रार अर्चना संतोष नानोटी ने कहा कि प्लेसमेंट सेल काफी शानदार काम कर रहा है और एनआईटी हमीरपुर का प्लेसमेंट इंडेक्स 92.63 फीसदी रहा था। उन्होंने बताया कि संस्थान में ऐसे कई विभाग हैं, जहां प्लसेमेंट प्रतिशतता 100 फीसदी तक रही है। बीते वर्ष मैकेनिकल इंजीनियरिंग में उच्चतम कैंपस प्लेसमेंट पैकेज 2.04 करोड़ था। उन्होंने उम्मीद जताई कि इस वर्ष यह और बेहतर होगा।
What's Your Reaction?






