नरवाना में पैराग्लाइडिंग एक्यूरेसी प्री वर्ल्ड कप शुरू, 13 देशों के 107 प्रतिभागियों ने करवाया पंजीकरण  

हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिला मुख्यालय धर्मशाला के साथ लगते नरवाना में शनिवार को पैराग्लाइडिंग एक्यूरेसी प्री वर्ल्ड कप-2024 शुरू हुआ। प्रतियोगिता 16 से 20 नवंबर तक चलेगी। इसके लिए भारत समेत 13 देशों के 107 प्रतिभागियों ने पंजीकरण करवाया

Nov 16, 2024 - 19:08
Nov 16, 2024 - 19:17
 0  4
नरवाना में पैराग्लाइडिंग एक्यूरेसी प्री वर्ल्ड कप शुरू, 13 देशों के 107 प्रतिभागियों ने करवाया पंजीकरण  

यंगवार्ता न्यूज़ - धर्मशाला    16-11-2024

हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिला मुख्यालय धर्मशाला के साथ लगते नरवाना में शनिवार को पैराग्लाइडिंग एक्यूरेसी प्री वर्ल्ड कप-2024 शुरू हुआ। प्रतियोगिता 16 से 20 नवंबर तक चलेगी। इसके लिए भारत समेत 13 देशों के 107 प्रतिभागियों ने पंजीकरण करवाया है। इनमें नेपाल, यूएसए, मैक्सिको, चीन, फ्रांस आदि देशों के प्रतिभागी शामिल हैं। 

पैराग्लाइडिंग एक्यूरेसी प्री वर्ल्ड कप का आयोजन एडवेंचर स्पोर्ट्स फेडरेशन ऑफ हिमाचल प्रदेश और नरवाना एडवेंचर क्लब की ओर से किया जा रहा है। कांगड़ा जिले में हफ्ते के भीतर एक्यूरेसी प्री वर्ल्ड कप के रूप में दूसरा बड़ा आयोजन हो रहा है। बता दें कि 9 नवंबर को बीड़ बीलिंग घाटी में पैराग्लाइडिंग विश्व कप का समापन हुआ था। इसमें कई देशों के प्रतिभागियों ने प्रतिभा का प्रदर्शन किया था। 

हफ्ते के अंदर विश्व स्तरीय दूसरे आयोजन से जिले में पर्यटन कारोबार को बढ़ावा मिलेगा। शनिवार को सुबह हवन यज्ञ के साथ एक्यूरेसी प्री वर्ल्ड कप शुरू हुआ। इसके बाद फ्लैग ऑफ हुआ। शुभारंभ पर व्यवसायी राजविंद्र सिंह बताैर मुख्यातिथि के रूप में माैजूद रहे।  समापन पर विधायक सुधीर शर्मा मुख्यातिथि होंगे। 

पांच दिन तक चलने वाले प्री वर्ल्ड कप के दौरान प्रतिभागियों को अलग-अलग प्रकार के टास्क दिए जाएंगे। नरवाना साइट पर प्री वर्ल्ड कप दूसरी बार हो रहा है। बता दें कि वर्ष 2023 में नरवाना में पहली बार एक्यूरेसी प्री वर्ल्ड कप का आयोजन किया गया था। इस तरह के आयोजन होने से पर्यटन को बढ़ावा तो मिलेगा ही, साथ ही काफी संख्या में स्थानीय युवाओं को रोजगार भी मिलेगा। 

पांच दिनों तक शहर में काफी चहल-कदमी रहेगी और नरवाना के आसमान में बड़ी संख्या में मानव परिंदे उड़ते दिखाई देंगे। नरवाना पैराग्लाइडिंग एसोसिएशन के मीडिया प्रभारी मुनीष कपूर ने बताया कि प्रतियोगिता के लिए 13 देशों के 107 पायलटों ने पंजीकरण करवाया है। एसोसिएशन दूसरी बार नरवाना में पैराग्लाइडिंग एक्यूरेसी प्री वर्ल्ड कप के आयोजन के लिए तैयार है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow