यंगवार्ता न्यूज़ - हमीरपुर 03-07-2025
पूर्व केंद्रीय मंत्री व हमीरपुर लोकसभा क्षेत्र से सांसद अनुराग सिंह ठाकुर ने देवभूमि हिमाचल में बाढ़-बारिश से उपजे हालतों पर प्रशासनिक अधिकारियों से बात कर आपदा से हुए नुक़सान का जायज़ा लिया व धर्मपुर विधानसभा में 17 पीड़ित परिवारों को मदद पहुँचवाई। अनुराग सिंह ठाकुर ने कहा कि विगत कुछ दिनों से हिमाचल प्रदेश भारी बारिश व जगह जगह बादल फटने की घटना से प्राकृतिक आपदा की मार झेल रहा है। प्रदेश के कई जिलों में इस आपदा के चलते सामान्य जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हुआ है। सड़कें और पेयजल की योजनाओं के प्रभावित होने से संकट और गहरा गया है।
मेरे हमीरपुर संसदीय क्षेत्र के धर्मपुर विधानसभा में आपदा से जनजीवन प्रभावित हुआ है। मैं निरंतर स्थानीय प्रशासन व पार्टी पदाधिकारियों के संपर्क में हूँ व हालात का जायज़ा ले रहा हूँ। धर्मपुर विधानसभा में पीड़ित 17 परिवारों को मदद पहुँचाई जा चुकी है और आगे भी मेरा यही प्रयास रहेगा कि हर जरूरतमंद तक मदद समय रहते पहुँच पाए। अनुराग सिंह ठाकुर ने कहा कि हिमाचल प्रदेश में भारी वर्षा के चलते मंडी , कुल्लू , कांगड़ा , लाहौल-स्पीति सहित कई जगहों से जन-जीवन और संपत्ति को नुकसान की खबरें चिंताजनक है। जगह जगह सड़कें छतिग्रस्त होने , मकान ढह जाने से आम जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हुआ है।
खासकर ग्रामीण इलाकों में नुकसान ज्यादा हुआ है जिसके चलते कुछ इलाकों में आवागमन ठप हुआ है। मौसम की मार के कारण लोगों के हताहत व लापता होने खबर कष्टदाई है। मेरी हार्दिक संवेदनाएँ पीड़ित परिवारों के साथ हैं। प्रदेशवासियों व राज्य में आने वाले पर्यटकों से अपील है कि वे खराब मौसम को ध्यान में रखते हुए नदी-नालों, भूस्खलन संभावित इलाकों से दूर रहें, सतर्कता बरतें और अपनी सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता दें। मेरा राज्य सरकार से आग्रह है, कि प्रभावित क्षेत्रों में तुरंत राहत एवं बचाव कार्य को गति देकर पीड़ित परिवारों को हर संभव सहायता सुनिश्चित करें।