हिमाचल में अनुबंध भर्ती नीति खत्म , कैबिनेट फैसले के बाद राज्य सरकार ने ट्रेनी भर्ती की नई पॉलिसी की नोटिफाई
हिमाचल में अनुबंध भर्ती नीति पूरी तरह खत्म हो गई है। इसकी जगह बुधवार को राज्य सरकार ने ट्रेनी भर्ती की नई पॉलिसी नोटिफाई कर दी। कार्मिक विभाग की सचिव की ओर से सभी प्रशासनिक सचिवों, विभाग अध्यक्षों, मंडल आयुक्तों, जिलाधीशों और निगम बोर्डों के अलावा सरकार की दो भर्ती एजेंसियों-राज्य चयन आयोग और लोक सेवा आयोग को यह पॉलिसी भेजी गई है

हिमाचल में अनुबंध भर्ती नीति पूरी तरह खत्म हो गई है। इसकी जगह बुधवार को राज्य सरकार ने ट्रेनी भर्ती की नई पॉलिसी नोटिफाई कर दी। कार्मिक विभाग की सचिव की ओर से सभी प्रशासनिक सचिवों, विभाग अध्यक्षों, मंडल आयुक्तों, जिलाधीशों और निगम बोर्डों के अलावा सरकार की दो भर्ती एजेंसियों-राज्य चयन आयोग और लोक सेवा आयोग को यह पॉलिसी भेजी गई है। इस पॉलिसी के अनुसार राज्य सरकार अब अनुबंध की जगह ट्रेनी ही भर्ती करेगी। चयनित उम्मीदवार नौकरी ऑफर होने के बाद कॉन्ट्रैक्ट की तरह ही एक एग्रीमेंट साइन करेगा। इस पॉलिसी के दायरे में उन्हें नौकरी ऑफर हो चुकी है, उनके अलावा जिन पदों को भरने की रिक्विजिशन भर्ती एजेंसियों को जा चुकी है, वे पद भी आएंगे।
What's Your Reaction?






