मुख्यमंत्री सुक्खू के गृह क्षेत्र में बुधवार देर शाम को मंडराए ड्रोन , क्षेत्र के लोगों में दहशत का माहौल
नादौन के गौना, सेरा व माझियार सहित साथ लगते क्षेत्रों में बुधवार देर शाम उस समय लोग दहशत में आ गए जब उन्होंने अचानक आसमान में चार ड्रोन उड़ते हुए देखे। पूर्ण प्रतिबंध के बावजूद यह घटना अति गंभीर है। चिंता का विषय तो यह है कि मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के पैतृक निवास के बेहद करीब अति संवेदनशील स्थल पर भी काफी देर तक एक ड्रोन उड़ता हुआ देखा गया, जहां उनकी वयोवृद्ध माता सहित अन्य परिजन भी घर में रह रहे हैं

नादौन के गौना, सेरा व माझियार सहित साथ लगते क्षेत्रों में बुधवार देर शाम उस समय लोग दहशत में आ गए जब उन्होंने अचानक आसमान में चार ड्रोन उड़ते हुए देखे। पूर्ण प्रतिबंध के बावजूद यह घटना अति गंभीर है। चिंता का विषय तो यह है कि मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के पैतृक निवास के बेहद करीब अति संवेदनशील स्थल पर भी काफी देर तक एक ड्रोन उड़ता हुआ देखा गया, जहां उनकी वयोवृद्ध माता सहित अन्य परिजन भी घर में रह रहे हैं।
What's Your Reaction?






