सोलन कालेज के पांच छात्रों ने लहराया परचम , IIT JAM परीक्षा में रसायन शास्त्र और भौतिक   विषयों में हासिल की सफलता

गवर्नमेंट कॉलेज सोलन ने एक बार फिर शैक्षणिक उत्कृष्टता की मिसाल पेश की है। कॉलेज के पाँच प्रतिभावान विद्यार्थियों समर भानु , शैली शर्मा , आदित्य कौशल , निधि अजटा व एकल ने देश की प्रतिष्ठित IIT JAM (Joint Admission Test for M.Sc.) परीक्षा में शानदार प्रदर्शन करते हुए Chemistry और Physics विषयों में सफलता प्राप्त की है

May 5, 2025 - 19:58
May 5, 2025 - 20:01
 0  18
सोलन कालेज के पांच छात्रों ने लहराया परचम , IIT JAM परीक्षा में रसायन शास्त्र और भौतिक   विषयों में हासिल की सफलता
यंगवार्ता न्यूज़ - सोलन  05-05-2025
गवर्नमेंट कॉलेज सोलन ने एक बार फिर शैक्षणिक उत्कृष्टता की मिसाल पेश की है। कॉलेज के पाँच प्रतिभावान विद्यार्थियों समर भानु , शैली शर्मा , आदित्य कौशल , निधि अजटा व एकल ने देश की प्रतिष्ठित IIT JAM (Joint Admission Test for M.Sc.) परीक्षा में शानदार प्रदर्शन करते हुए Chemistry और Physics विषयों में सफलता प्राप्त की है। 
यह परीक्षा देश के प्रतिष्ठित शिक्षण संस्थानों जैसे भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (IITs) और भारतीय विज्ञान संस्थान (IISc), बेंगलुरु में मास्टर डिग्री पाठ्यक्रमों में प्रवेश हेतु आयोजित की जाती है। कॉलेज की प्राचार्य डॉ. मनीषा कोहली ने इस उल्लेखनीय उपलब्धि पर छात्रों को हार्दिक बधाई देते हुए कहा कि यह सफलता विद्यार्थियों की मेहनत, लगन तथा विषय विशेषज्ञ शिक्षकों के मार्गदर्शन का सजीव प्रमाण है। 
उन्होंने विश्वास जताया कि गवर्नमेंट कॉलेज सोलन के छात्र भविष्य में भी राष्ट्रीय स्तर पर संस्थान का नाम रोशन करते रहेंगे। कॉलेज के भौतिक एवं रसायन विज्ञान के शिक्षकों डॉ अनंत विद्या निधि, डॉ योगेश कुमार, डॉ जगदीश, डॉ अनिल ठाकुर, डॉ रमेश कुमार व डॉ ईश्वर दत्त ने विद्यार्थियों को उनकी इस उपलब्धि पर हार्दिक शुभकामनाएं दी एवं उनके उज्जवल भविष्य की कामना की । इस उपलब्धि से पूरे संस्थान में हर्ष और गर्व का वातावरण है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow