21.09 करोड़ में नीलाम हुई शराब की 29 दुकानें , जिला प्रशासन और आबकारी विभाग ने करवाई नीलामी
ऊना जिले में वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए शराब के ठेकों की 6 अनाबंटित यूनिटों को 9 ईकाइयों में विभाजित करके नीलामी प्रक्रिया का दूसरा चरण शनिवार को सफलतापूर्वक संपन्न किया गया। यह नीलामी ऊना के बचत भवन ऊना में जिला प्रशासन और आबकारी विभाग द्वारा पूरी पारदर्शिता के साथ आयोजित की गई।

यंगवार्ता न्यूज़ - ऊना 22-03-2025
What's Your Reaction?






