21.09 करोड़ में नीलाम हुई शराब की 29 दुकानें , जिला प्रशासन और आबकारी विभाग ने करवाई नीलामी 

ऊना जिले में वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए शराब के ठेकों की 6 अनाबंटित यूनिटों को 9 ईकाइयों में विभाजित करके नीलामी प्रक्रिया का दूसरा चरण शनिवार को सफलतापूर्वक संपन्न किया गया। यह नीलामी ऊना के बचत भवन ऊना में जिला प्रशासन और आबकारी विभाग द्वारा पूरी पारदर्शिता के साथ आयोजित की गई। 

Mar 22, 2025 - 19:29
 0  17
21.09 करोड़ में नीलाम हुई शराब की 29 दुकानें , जिला प्रशासन और आबकारी विभाग ने करवाई नीलामी 

यंगवार्ता न्यूज़ - ऊना  22-03-2025
ऊना जिले में वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए शराब के ठेकों की 6 अनाबंटित यूनिटों को 9 ईकाइयों में विभाजित करके नीलामी प्रक्रिया का दूसरा चरण शनिवार को सफलतापूर्वक संपन्न किया गया। यह नीलामी ऊना के बचत भवन ऊना में जिला प्रशासन और आबकारी विभाग द्वारा पूरी पारदर्शिता के साथ आयोजित की गई। 
पूरी प्रक्रिया अतिरिक्त उपायुक्त महेंद्र पाल गुर्जर की देखरेख में पूरी हुई। एडीसी ने बताया कि दूसरे चरण में 9 इकाइयों में कुल 33 शराब की दुकानों की नीलामी की जानी थी। इनमें से 8 इकाइयों की 29 दुकानों की नीलामी सफलतापूर्वक सम्पन्न की गई। 
इन 8 ईकाइयों का कुल आरक्षित मूल्य 21 करोड़ 8 लाख 85 हजार 881 रुपये रखा गया था। ये यूनिटें 21 करोड़ 9 लाख 2 हजार 234 रुपये में नीलाम हुईं। शेष हरोली यूनिट की 4 शराब की दुकानों की नीलामी अगली निर्धारित तिथि को आयोजित की जाएगा। 

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow