प्रदेश में पशुओं की अवैध ढुलाई एवं वध की घटनाओं से उत्पन्न गंभीर स्थिति की ओर सदन का ध्यान आकर्षण प्रस्ताव
हिमाचल प्रदेश में ऐसी अनेक घटनाएँ समय-समय पर सामने आती रही हैं। हाल ही में 19 तारीख की रात को मेरे विधानसभा क्षेत्र सुंदरनगर में लगभग 10 बजे एक डाक पार्सल वाहन में अवैध रूप से पशुओं की ढुलाई करते हुए पाया गया। स्थानीय युवाओं ने संदिग्ध वाहन को भवाणा टनल नं. 5 के पास रोका तो उसमें 25 पशु – जिसमें 18 भैंसें और 7 छोटे बछड़े थे। आलू की बोरियों की तरह ठूंस-ठूंस कर भरे हुए मिले

यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला 22-08-2025
हिमाचल प्रदेश में ऐसी अनेक घटनाएँ समय-समय पर सामने आती रही हैं। हाल ही में 19 तारीख की रात को मेरे विधानसभा क्षेत्र सुंदरनगर में लगभग 10 बजे एक डाक पार्सल वाहन में अवैध रूप से पशुओं की ढुलाई करते हुए पाया गया। स्थानीय युवाओं ने संदिग्ध वाहन को भवाणा टनल नं. 5 के पास रोका तो उसमें 25 पशु – जिसमें 18 भैंसें और 7 छोटे बछड़े थे। आलू की बोरियों की तरह ठूंस-ठूंस कर भरे हुए मिले। स्थानीय जनता ने तुरंत पुलिस को सूचित किया। यद्यपि पुलिस थोड़ी देर से पहुँची , परंतु जब वाहन की तलाशी ली गई तो चालक नसीम तथा उसके दो सहयोगी फैजल और इंतजार मौके पर मौजूद थे। पूछताछ में उन्होंने स्वीकार किया कि इससे पहले भी वे इसी प्रकार पशुओं को सहारनपुर तक ले जा चुके हैं।
What's Your Reaction?






